12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Chunav 2022: यूपी चुनाव में नहीं दिख रहा ग्लैमर का तड़का, इस बार मायानगरी के सितारों ने बनाई दूरी

UP Chunav 2022: मथुरा में हेमा मालिनी चुनाव प्रचार कर रही हैं तो गोरखपुर से सांसद रविकिशन गोरखपुर समेत कई क्षेत्रों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. जबकि अन्य सियासी दलों ने इस बार फिर फिल्मी कलाकरों को नहीं बुलाया है.

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है. अभी तक यूपी में दो चरण के चुनाव हो गए हैं और पांच चरण की वोटिंग बाकी है. वहीं दूसरे चरण के बाद सभी पार्टियां बाकी पांच चरणों के लिए अपनी सारी ताकत झोंक चुकी हैं. 2022 के चुनाव में वो ग्लैमर का तड़का देखने को नहीं मिल रहा है. एक जमाना था जब यूपी में चुनाव के दौरान तकरीबन सभी सियासी दल फिल्म स्टार्स को अपनी पार्टी के पक्ष में प्रचार करवाते थे. लेकिन इस बार ग्लैमर लगभग पूरी तरह से गायब है.

मथुरा में हेमा मालिनी चुनाव प्रचार कर रही हैं तो गोरखपुर से सांसद रविकिशन गोरखपुर समेत कई क्षेत्रों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. जबकि अन्य सियासी दलों ने इस बार फिर फिल्मी कलाकरों को बुक नहीं किया है. हेमा मालिनी मथुरा से बीजेपी की सांसद हैं और बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में उनका नाम है. वहीं राज बब्बर कांग्रेस नेता हैं. ज्यादा फिल्मी स्टार इस बार प्रचार में नहीं दिख रहे हैं. एका-दूक्का फिल्मी स्टार ही प्रचार कर रहे हैं. जबकि पिछले चुनावों में मायानगरी से बड़े स्टार पर फिल्मी स्टार प्रचार के लिए आते थे.

Also Read: UP Chunav: उत्तर प्रदेश के वे जिले, जहां से आजादी के बाद से अब तक आधी आबादी को नहीं मिली चुनाव में सफलता

दरअसल इस बार यूपी में चुनाव कोरोना महामारी के बीच हो रहा है और इसके कारण फिल्मी कलाकारों ने चुनाव प्रचार से दूरी बनाई है. क्योंकि चुनाव आयोग ने बड़ी चुनावी रैलियों में बैन लगाया हुआ है. बता दें कि यूपी की सियासत में फिल्मी सितारों के कनेक्शन श्रेय मुख्य रूप से पूर्व समाजवादी नेता अमर सिंह को जाता है. वो चाहे जया बच्चन हों, जया प्रदा हों या फिर संजय दत्त हों, अमर सिंह ने सबको समाजवादी पार्टी के पक्ष में प्रचार के लिए खड़ा कर दिया था. यहाँ तक कि राजनीति से तौबा कर चुके अमिताभ बच्चन से भी अमर सिंह ने समाजवादी पार्टी के पक्ष में प्रचार करवा लिया था. अब आपको बताते हैं कि अभिनेता से नेता बने ये दिग्गज आज कहाँ पर हैं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel