26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत रविदास की प्रेरणा से हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर चल रही है: PM Modi

पीएम मोदी ने कहा कि संत रविदास जी की प्रेरणा से हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चल रही है.

UP Chunav 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीतापुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा सरकार के होने का मतलब है- दंगाराज, माफियाराज, गुंडाराज पर कंट्रोल. यूपी में भाजपा सरकार का मतलब है- पूजा-पर्वों को मनाने की खुली स्वतंत्रता. यूपी में भाजपा सरकार का मतलब है- बहनों-बेटियों की मनचलों से सुरक्षा. यूपी में भाजपा सरकार का मतलब है- गरीब के कल्याण के लिए निरंतर काम. यूपी में भाजपा सरकार का मतलब है- केंद्र की योजनाओं पर डबल स्पीड से काम.

संत रविदास की जन्मस्थली से सांसद होना खुशी की बात- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरे लिए दोहरी खुशी ये भी है कि मैं उस काशी का सांसद हूं, जहां संत रविदास जी का जन्म हुआ. ये भी मेरा सौभाग्य है कि बनारस में उनके मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण का कार्य मेरे माध्यम से हुआ.

Also Read: Sant Ravidas Jayanti: PM Modi ने संत रविदास को किया याद, शेयर की काशी से जुड़ी अपनी यादें
2017 से पहले की सरकारों को संत रविदास से थी चिढ़- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि संत रविदास जी की प्रेरणा से हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चल रही है. हमारी योजनाओं के केंद्र में गरीब है, दलित-शोषित-पिछड़े-वंचितों का कल्याण है. उन्होंने कहा कि 2017 से पहले यूपी में जिन्होंने सरकार चलाई उन्हें संत रविदास जी से कितनी चिढ़ रही है, ये यूपी के लोग अच्छे से जानते हैं. संत रविदास जी की प्रेरणा से हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चल रही है.

Also Read: UP Chunav 2022: PM Modi के साथ CM Yogi ने ट्वीट किया फोटो, कहा- विजय सुनिश्चित होती उनकी…
पीएम मोदी के भाषण के प्रमुख अंश

  • गरीब का राशन जो पहले माफिया लूट लेता था, उसका एक-एक दाना आज गरीब के घर पहुंच रहा है.

  • डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड से यूपी के विकास के लिए काम कर रही है.

  • पूरे कोरोना काल में हमारा एक बात पर ध्यान केंद्रित रहा कि किसी गरीब के घर में ऐसा दिन नहीं आना चाहिए ताकि घर का चूल्हा ना जला हो.

  • गरीब के घर में किसी को भूखा सोना न पड़े, इसके लिए हम जागते रहे हैं.

  • विदेशों में कोरोना का टीका बहुत ज्यादा कीमतों पर लग रहा है, लेकिन भारत में भाजपा सरकार के लिए तिजोरी नहीं, देशवासियों की जिंदगी कीमती है.

  • तिजोरी खाली कर देंगे, लेकिन टीका घर-घर पहुंचाकर रहेंगे. ये काम हमने किया है.

  • इस कोरोना काल में गरीबों को आयुष्मान भारत योजना का भी बहुत लाभ मिला है. जो गरीब पहले अच्छे अस्पताल में इलाज की सोच भी नहीं सकता था, आज वो वहां मुफ्त इलाज करा रहा है.

  • मैं आपकी तरह ही एक गरीब परिवार से आया हूं. मैंने गरीबी के भाषण नहीं सुने, मैं गरीबी जी कर आया हूं. गरीब की जिंदगी क्या होती है, इससे गुजरकर मैं आपके बीच पहुंचा हूं.

  • डबल इंजन की सरकार डबल शक्ति से यूपी को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए, गरीब को सशक्त बनाने के लिए काम कर रही है. गरीब, पिछड़े, दलित भाई-बहनों का सपना था कि उनके पास भी अपना घर हो.

  • भाजपा सरकार ने 5 साल में यूपी में 34 लाख पक्के घर बनाकर गरीबों को दिए हैं.

यह मोदी है, सबको घर देकर रहेगा- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि आज गरीब पक्के घर में रहने लगा है. जिनको अभी घर नहीं मिला है, उन्हें भी मैं विश्वास दिलाता हूं कि अभी भी यह काम तेजी के साथ चल रहा है. आने वाले समय में सबको मिलेगा. यह मोदी है. सबको घर देकर रहेगा.

गरीब का राशन पहले माफिया लूट लेता था- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि गरीब का राशन जो पहले माफिया लूट लेता था, उसका एक-एक दाना आज गरीब के घर पहुंच रहा है. इस पूरे कालखंड में मेरा ये फोकस रहा कि किसी गरीब के घर में ऐसा दिन नहीं आना चाहिए, जिसमें उसके घर का चूल्हा न जले. गरीब को भूखा न सोना पड़े, इसके लिए हम जागते रहे हैं. सरकार ने इस पर 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर रही है. गरीब भले ही किसी भी वर्ग का हो, दलित हो, पिछड़ा हो वो जानता है कि किसने संकट के समय साथ दिया और कौन संकट के समय लापता हो गया था, ये गरीब बराबर जानता है.

Also Read: Ravidas Jayanti 2022: तीसरे चरण के मतदान से पहले काशी पहुंचे सीएम योगी, रविदास मंदिर में टेका मत्था
यूपी में दो करोड़ से ज्यादा शौचालयों का निर्माण- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार ने यूपी में 2 करोड़ से ज्यादा शौचालयों का निर्माण करके माता-बहनों की बहुत बड़ी परेशानी दूर की. शौचालय को इज्जतघर नाम उत्तर प्रदेश से ही मिला है. दिल्ली में शासन करने वालों की इसकी समझ नहीं है कि गरीब की जिंदगी में शौचालय की कितनी अहमियत है.

आज पूरा यूपी कह रहा है, जो कानून का राज लाए हैं, हम उनको लाएंगे: PM Modi

पीएम मोदी ने कहा कि अगर आपके पास घर है, बंगला है, गाड़ी है, उद्योग है, खेत खलिहान है, सुख ही सुख है, लेकिन आपकी जवान बेटी या बेटा घर से बाहर गया हो, और शाम को उसका शव आए तो ये घर, ये पैसे किस काम के? आपको चाहिए, सुरक्षा. जब कानून का राज नहीं होता, तो सबसे ज्यादा पिसना गरीब को ही पड़ता है. माफियाओं के राज में गरीब की सुनवाई नहीं होती. उत्तर प्रदेश में जो पहले घोर परिवारवादियों की सरकार थी, उन्होंने यही माहौल बना रखा था.अब योगी जी की सरकार यूपी के लोगों को, इन दंगाइयों से, अपराधियों से, मुक्ति दिलाने का काम कर रही है. इसलिए आज पूरा यूपी कह रहा है- जो कानून का राज लाए हैं, हम उनको लाएंगे।

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें