21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhutan Tour: विदेश जाने का रखते हैं शौक तो भूटान हो सकता है अच्छा विकल्प

Bhutan Tour: भूटान बहुत ही रहस्यमय और अदभुत देश है, जो कि भारत और चीन के मध्य में स्थित है. भूटान प्राकृतिक सुंदरता के साथ साथ वास्तुकला, चित्रित, इत्यादि चीजों से भी परिपूर्ण है. पर्यावरण की रक्षा भूटान का एक संवैधानिक दायित्व है.

Bhutan Tour: भूटान हिमालय के दक्षिण पर्वत के दक्षिण तलहटी में स्थित एक बहुत ही सुंदर और छोटा देश है. भूटान बहुत ही रहस्यमय और अदभुत देश है, जो कि भारत और चीन के मध्य में स्थित है. भूटान प्राकृतिक सुंदरता के साथ साथ वास्तुकला, चित्रित, इत्यादि चीजों से भी परिपूर्ण है. पर्यावरण की रक्षा भूटान का एक संवैधानिक दायित्व है.

Also Read: कश्मीर के Tulip Garden ने बनाया ये रिकॉर्ड, जानें क्या है यहां पर खास

भूटान क्यों है खास

भूटान दुनिया के ऐसे पहले कार्बन नेगेटिव (Carbon Negative) देशों में से एक है जहां तंबाकू की बिक्री पर प्रतिबंध है. भूटान देश कई तरह के पर्यटन आकर्षण से भरा हुआ है जो प्रकृति प्रेमी लोगों के लिए स्वर्ग के समान है. बहुत से लोग इनकी प्राकृतिक सुंदरता की वजह से यहां की यात्रा करना पसंद करते है. अगर आप भी भूटान की यात्रा करने की योजना बना रहें हैं तो इस लेख को अवश्य पढ़ें, यहां हम भूटान के पर्यटन स्थलों और जाने के बारे पूरी जानकारी दे रहें हैं.

भूटान पर्यटन स्थल थिम्फु

हिमालय की ऊँची पर्वतमालाओं में बसा थिम्पू भूटान का राजधानी और सबसे बड़ा शहर है. रेदक नदी की तट पर स्तिथ यह शहर प्राकृतिक दृश्य और पर्वत चोटियों से घिरा हुआ है. यह भूटान की एक ऐसा शहर है जो संस्कृतियों और परंपरओं को प्रदर्शित करता है. दिलचस्प बात यह है की यह दुनिया की एक मात्र ऐसा शहर है जहाँ टैफिक लाइट नहीं हैं. यह शहर अपनी संस्कृति और पुराने बिश्व आकर्षणों को बरकरार रखते हुए दुनिया का सबसे आकर्षक शहर के रूप में जाना जाता है. मूल रूप से कई लोकप्रिय दार्शनियों स्थल है जैसे बुद्धा डोरडेन्मा, मेमोरियल चोर्टेन, डेचेनचोलिंग पैलेस, क्लॉक टॉवर स्क्वायर, मोतिथांग ताकिन प्रिजर्व. शांतिपूर्ण और सुखद वातावरण के साथ थिम्फु भूटान में घूमने के लिए सबसे आदर्श जगहों में से एक है.

वांगड्चू फोडरंग

वांगड्चू फोडरंग भूटान का लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जो भूटान का बड़ा जिला है यहां प्राचीन मंदिर, मठ और अद्भुत गांव काफी विख्यात है जो पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है. तथा प्राकृतिक प्रमियों के लिए यह जगह जन्नत से कम नहीं है और यहां का सुंदर नजारा पर्यटकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया है.

यहां कई दुर्लभ प्रजातियों के जानवरों को देख सकते है जैसे – भालू, तेंदुआ, रेड पाड़ा व भड़ल आदि की कई प्रजातियां देख सकते है. साथ ही यहां आप सुंदर फूलों के बगीचें मौजूद है जैसे – आर्किड फुल, बुरांस फुल, ब्लू पॉपी आदि देख सकते है तथा भूटान की यात्रा के दौरान यहां भी जरुर जाना चाहिए.

Also Read: ‘Mini Ladakh’ घूमने का है शौक तो दिल्ली से कुछ ही दूर पर है ये जगह

फूंटशोलिंग

फूंटशोलिंग भूटान में घूमने की जगहों में से एक है यह भूटान का दूसरा बड़ा शहर है तथा यह शहर भारतीय शहरों के साथ अपनी सीमा साझा करता है. और यह भूटान का बहुत ही महत्वपूर्ण बिंदु है तथा यह शहर चारों और से पर्वत के मध्य बसा हुआ पर्यटकों को आकर्षित करता है साथ ही यहां आप भूटान की संस्कृति देख सकते है.

यहां एक धार्मिक स्थल मौजूद है जहां अपने परिवार के साथ ज़ंगटो पेलरी लखांग में दर्शन करने यहां एक धार्मिक स्थल मौजूद है जहां अपने परिवार के साथ ज़ंगटो पेलरी लखांग में दर्शन करने जा सकते है. इसके अलावा यहां भूटान गेट, अमो छु क्रोकोडाइल ब्रीडिंग सेंटर, करबंदी मठ और टोर्सा नदी आदि खूबसूरत पर्यटन स्थलों पर घूम सकते है.

ट्रोंगसा

ट्रोंगसा भूटान के सबसे मशहूर और लोकप्रिय पर्यटन स्थल में से एक है. ट्रोंगसा ऊंची पहाड़ की चोटी पर बसा एक शहर है, जो कि अपनी प्राकृतिक सुंदरता और अद्भुत दृश्यों के कारण विख्यात है. यह शहर भी भूटान के अद्भुत शहरों में से एक है. इस शहर के अद्भुत और प्रमुख आकर्षणों ‘ट्रोंगसा द्ज़ोंग’ है, जो एक उड़ते हुए ड्रैगन जैसा दिखाई देता है. इसके अलावा इस शहर का आकर्षण समृद्ध इतिहास और पारंपररिक सफेद धूलि हुई इमारतें और रंग बेरंग पौधे हैं, जिन्हें पर्यटकों द्वारा देखना काफी पसंद किया जाता है.

फोबजीखा घाटी

फोबजीखा घाटी भूटान का आकर्षित पर्यटन स्थल है इन घाटियों की प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों का मनमोह लेता है तथा प्रकृति प्रेमियों के लिए ये घाटियां स्वर्ग से कम नहीं है। और इन घाटियों का आकार कठोरी जैसा है जो बहुत ही सुंदर दिखाई देता है। समुंद्री तल से ये घाटियां 3000 मीटर ऊंची है जिसकी वजह से यहां का वातावरण बहुत ही ठंडा एवं सुहावना रहता है। जो पर्यटकों को बहुत ही लुभाता है तथा इन घाटियों में आप कई दुर्लभ जानवरों को देख सकते है साथ ही यहां आप कई सुंदर जगहों पर घूम सकते है।

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel