21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संसद में अमित शाह से मिले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़

West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar meets Amit Shah at Parliament. एक सप्ताह पहले ही शाह ने कोलकाता का दौरा किया था, जहां एक रैली में केंद्रीय मंत्री ने पश्चिम बंगाल में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर आक्रोश व्यक्त किया था.

नयी दिल्ली : पश्चिम बंगाल के राज्याल जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार (6 मार्च, 2020) को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. धनखड़ की शाह से मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब राज्य की ममता बनर्जी नीत सरकार के साथ तल्खी की खबरें सुर्खियों में रहती हैं.

एक अधिकारी ने बताया कि धनखड़ ने संसद भवन परिसर स्थित कार्यालय में शाह से मुलाकात की. समझा जाता है कि यह मुलाकात राज्यपाल की पहल पर हुई.

एक सप्ताह पहले ही शाह ने कोलकाता का दौरा किया था, जहां एक रैली में केंद्रीय मंत्री ने पश्चिम बंगाल में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर आक्रोश व्यक्त किया था. इससे पहले भी धनखड़ और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच कई मुद्दों पर तल्खी की खबरें आयीं थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें