21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal: पत्थर लदे डंपर ने मारी टक्कर, टोटो के उड़े परखच्चे, एक ही परिवार के 4 लोग समेत पांच की मौत

West Bengal News: टोटो पर सवार एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतकों में एक ही परिवार के 4 लोगों में सास ससुर तथा 2 पुत्र वधू थी. वही एक मृतक टोटो का चालक बताया जा रहा है.

बर्दवान/पानागढ़ : पश्‍चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान सदर थाना अंतर्गत झिंगुति मोड़ (जिजरा) के पास बर्दवान बोलपुर सड़क पर सोमवार सुबह तीव्र गति से आ रही एक पत्थर लदे डंपर ने एक टोटो  को टक्कर मार दी. मौके वारदात पर ही टोटो पर सवार एक ही परिवार के 4 लोगों समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही इलाके के लोग मौके वारदात पर पहुंच गए. इस दुर्घटना में टोटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.

एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत

टोटो पर सवार एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतकों में एक ही परिवार के 4 लोगों में सास ससुर तथा 2 पुत्र वधू थी. वही एक मृतक टोटो का चालक बताया जा रहा है. मृतकों में तीन महिला तथा दो पुरुष थे. पुलिस ने मृतकों की पहचान गंगा सांतरा (65),सरस्वती सांतरा (59) ,मामुनी सांतरा (32) तथा सीमा सांतरा (40) के रूप में की है. ये सभी एक ही परिवार के लोग थे.

सभी लोग मछली पकड़ने के लिए जा रहे थे

सभी लोग टोटो से प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी मछली पकड़ने के लिए जा रहे थे तभी जिजरा मोड़ के पास दो नम्बर हाईवे पर सामने से आ रही पत्थर लदे डंपर ने टक्कर मार दी. मौके वारदात पर ही टोटो चालक समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. गंगा और सरस्वती पति पत्नी थे. सीमा और मामुनी दोनों ही पुत्र वधुएं थी. ये लोग बर्दवान थाना क्षेत्र के ही पालितपुर दिघी पाडा इलाके के रहने वाले थे.पुलिस ने टोटो चालक का नाम मोईनुद्दीन मिद्ददा (36) बताया है. मोईनुद्दीन थाना क्षेत्र के ह्यी सीजे पाडा इलाके के रहने वाला था.

Also Read: Birbhum Violence Case: सीबीआई क्या अब तृणमूल नेता भादू शेख की हत्या मामले की भी जांच करेंगी! 
पोस्टमार्टम के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया

पुलिस ने बताया कि एक परिवार के चारों लोग प्रतिदिन इसी टोटो से दिघी पाड ,पालितपुर आदि इलाकों नदी और तालाब से मछली पकड़ने जाते थे. प्रतिदिन की तरह आज प्रातः भी यह लोग मछली पकड़ने के लिए टोटो से जा रहे थे तभी जीजरा के पास तीव्रगति से सामने से आ रही डम्पर ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टोटो के परखच्चे उड़ गए और मौके वारदात पर ही टोटो पर सवार चालक समेत पांच लोगों की मौत हो गई .पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया तथा मृत देह बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. इस दुर्घटना में मारे गए एक ही परिवार के 4 लोगों की सूचना दिघी पाड पहुंचते ही गांव में मातम छा गया है .पुलिस ने घातक डंपर को जप्त कर लिया है .डम्पर का चालक फरार बताया जा रहा है.

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें