10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal: बीरभूम हिंसा पर बवाल के बीच बंगाल में एक और TMC नेता को मारी गई गोली

बीरभूम हिंसा: पश्चिम बंगाल में फिर तृणमूल कांग्रेस के एक नेता का निशाना बनाया गया है. नादिया जिला के हांसखाली थाना अंतर्गत के बगुला पंचायत सदस्य के पति के सिर में गोली मार दी गई. बदमाशों ने हासखाली थाना क्षेत्र के बगुला के मुरागाछा के दरगातलापाड़ा में प्राथमिक विद्यालय के सामने गोली मारी.

बीरभूम हिंसा: पश्चिम बंगाल में हिंसा की घटनाएं थमती नहीं नजर आ रही है. दो दिन पहले बीरभूम में 10 लोगों को जिंदा जलाकर मारने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक और नेता की हत्या के प्रयास से प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है. जानकारी के अनुसार नादिया जिले में एक तृणमूल नेता (TMC) नेता को गोली मारी गई है. घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है. पीड़ित का नाम सहदेव मंडल बताया जा रहा है जो तृणमूल नेता का स्थानीय कार्यकर्ता था. गंभीर रूप से घायल TMC नेता का इलाज चल रहा है.

नदिया में तृणमूल नेता को मारी गोली

पश्चिम बंगाल में फिर तृणमूल कांग्रेस के एक नेता का निशाना बनाया गया है. नादिया जिला के हांसखाली थाना अंतर्गत के बगुला पंचायत सदस्य के पति के सिर में गोली मार दी गई. बुधवार को रात को बदमाशों ने हासखाली थाना क्षेत्र के बगुला के मुरागाछा के दरगातलापाड़ा में प्राथमिक विद्यालय के सामने गोली मारी. बताया जा रहा है कि सहदेव मंडल जब बगुला बाजार से घर लौट रहे थे तभी बदमाशों ने पीछे से गोली मारी. सहदेव मंडल दो नंबर बगुला ग्राम पंचायत के पंचायत सदस्य अनीमा मंडल का पति है.

घटना के बाद से इलाके में दहशत

स्थानीय लोगों ने उन्हें पहले बगुला ग्रामीण अस्पताल ले गए वहां से शक्तिनगर जिला अस्पताल ले जाया गया है हालत गंभीर होने के कारण कल्याणी जे एन एम अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है.बगुला शहर तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष शीशीर राय ने कहा कि भाजपा के बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. लेकिन भाजपा ने लगाए गए आरोप को इनकार किया है. घटना की सूचना पाते ही हांसखाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है.

Also Read: बीरभूम नरसंहार के पीछे बालू का अवैध कारोबार, भादू शेख के भाई समेत 4 लोगों की बागटुई में हुई हत्या
भाजपा का आरोप

इधर पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हुई हिंसा के दूसरे दिन बुधवार को इलाके में तनाव रहा. बंगाल पुलिस ने हिंसा मामले में 22 लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के नामों का खुलासा नहीं किया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हम यह पता लगाने के लिए उनसे पूछताछ कर रहे हैं कि क्या इस घटना में और लोग शामिल थे. उन्होंने बताया कि हिंसाग्रस्त गांव में पुलिस की तैनाती की गयी है. इस बीच, भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल को हिंसाग्रस्त गांव में जाने से रोक दिया गया. अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सबूतों को मिटाने और दोषियों को बचाने के लिए इलाके का दौरा करेंगी.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें