मुख्य बातें
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021Live Updates: तृणमूल कांग्रेस का गंभीर आरोप – केंद्रीय बल के जवान मतदाताओं पर भाजपा को वोट देने का बना रहे दबाव. शुरुआती दो घंटे में 109 बूथ पर इवीएम में गड़बड़ी. चुनाव के पहले चरण में राज्य के 5 जिलों की 30 सीटों पर वोटिंग से पहले पोलिंग पार्टी की गाड़ी पर हमला हो गया. पुरुलिया जिला के 252 नंबर बूथ पर पोलिंग पार्टी को पहुंचाकर लौट रहे वाहन पर 4 अज्ञात अपराधियों ने पेट्रोल बम से हमला कर दिया. वाहन पूरी तरह जल गया. ड्राइवर किसी तरह सुरक्षित बच निकला. शुक्रवार की रात को हुई इस घटना के बाद शनिवार को व्यापक सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया है. पुरुलिया, पश्चिम मेदिनीपुर पार्ट-1, पूर्व मेदिनीपुर पार्ट-1, झारग्राम सहित पांच जिलों में वोट डाले जा रहे हैं. पूर्व मेदिनीपुर की सात, पश्चिम मेदिनीपुर की छह, झारग्राम की चार, पुरुलिया की नौ और बांकुड़ा की चार सीटों पर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. पहले चरण में 21 महिला समेत कुल 191 उम्मीदवार मैदान में हैं. प्रमुख उम्मीदवारों में तृणमूल के अखिल गिरि, बीरबाहा हांसदा, टॉलीवुड अभिनेत्री जून मालिया, खगेंद्रनाथ महतो एवं भाजपा के रवींद्रनाथ माइती, तपन भुइयां और माकपा के पुलिन बिहारी बास्के शामिल हैं.
