11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bengal ByPoll 2021: ममता बनर्जी ने बाबुल सुप्रियो और नुसरत जहां से क्यों किया किनारा? उठ रहे हैं कई सवाल

West Bengal ByPoll 2021: स्टार प्रचारकों की लिस्ट में खास बात यह है कि अभिनेत्री से सांसद बनी नुसरत जहां और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़ टीएमसी में शामिल हुए बाबुल सुप्रियो के नाम सूची में नहीं हैं. वहीं, भाजपा के प्रचारकों की सूची में प्रमुख राष्ट्रीय नेताओं के नाम नजर आ रहे हैं.

West Bengal ByPoll 2021 : भवानीपुर में जीत के बाद टीएमसी के हौसले बुलंद हैं. अब पार्टी की नजर 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव पर टिकी है. इसके लिए टीएमसी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी पश्‍चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों में लिस्ट में नजर आ रहे हैं.

स्टार प्रचारकों की लिस्ट पर एक नजर

स्टार प्रचारकों की लिस्ट में खास बात यह है कि अभिनेत्री से सांसद बनी नुसरत जहां और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़ टीएमसी में शामिल हुए बाबुल सुप्रियो के नाम सूची में नहीं हैं. वहीं, भाजपा के प्रचारकों की सूची में प्रमुख राष्ट्रीय नेताओं के नाम नजर आ रहे हैं. टीएमसी की सूची में अभिनेता-सांसद देव और मिमी चक्रवर्ती, लोकप्रिय गायिका-विधायक अदिति मुंशी, फिल्म निर्माता-विधायक राज चक्रवर्ती, अभिनेत्री से तृणमूल कांग्रेस की राज्य युवा शाखा की प्रमुख बनीं सयानी घोष के अलावा वरिष्ठ नेता सुब्रत मुखर्जी, फरहाद हाकिम, सौगता रॉय और अरूप बिस्वास के नाम शामिल हैं.

नुसरत जहां और बाबुल सुप्रियो का नाम नहीं

यहां चर्चा कर दें कि नुसरत जहां, जिन्होंने मार्च-अप्रैल में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी के लिए सक्रिय रूप से प्रचार किया था. जबकि पिछले दिनों संपन्न भवानीपुर उपचुनाव से पहले पार्टी में शामिल हुए और भाजपा की उनकी पुरानी दोस्त प्रियंका टिबरेवाल के खिलाफ प्रचार करने की शर्मिंदगी से बचाने का अनुरोध करने वाले बाबुल सुप्रियो के नाम टीएमसी सूची में नजर नहीं आ रहा है.

Also Read: लखीमपुर खीरी हिंसा पर बोलीं ममता बनर्जी- क्या यही ‘राम राज्य’ है? नहीं, यह ‘किलिंग राज्य’ है
भाजपा के स्टार प्रचारक

भाजपा के प्रचारकों की सूची पर नजर डालें तो इसमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, बिहार से सांसद गिरिराज सिंह के नाम राज्य के बाहर के दिग्गज नेताओं के नाम नजर आ रहे हैं. विधानसभा चुनावों के लिए पश्चिम बंगाल के बाहर से कई प्रचारकों को शामिल करने वाली भाजपा अपने प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेन्दु अधिकारी, केंद्रीय मंत्री और उत्तर बंगाल के सांसद जॉन बारला और निसिथ प्रमाणिक, मतुआ समुदाय के मंत्री-सांसद शांतनु ठाकुर सहित अन्य स्थानीय नेताओं पर भी भरोसा जता रही है. भाजपा के प्रचारकों की सूची में अग्निमित्र पॉल,रूपा गांगुली और अभिनेत्री-सांसद लॉकेट चटर्जी भी शामिल हैं.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel