28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB Budget 2024 : लोकसभा वोट से पहले मास्टरस्ट्रोक, राज्य सरकार के कर्मचारियों का डीए फिर बढ़ा

राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार फीसदी और बढ़ा दिया गया है. गुरुवार को विधानसभा के बजट सत्र में इसकी घोषणा की गयी.इससे राज्य सरकार के कर्मचारियों का डीए बढ़कर 14 फीसदी हो गया है.

लोकसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार का मास्टरस्ट्रोक.राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए एक बार फिर 4 प्रतिशत डीए बढ़ोतरी कर दी गई है. वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने गुरुवार को विधानसभा में राज्य बजट की घोषणा की. नतीजा यह हुआ कि इस साल राज्य में कुल 8 फीसदी डीए बढ़ गया. राज्य सरकार के कर्मचारियों को अगले वित्तीय वर्ष से नई दर से महंगाई भत्ता मिलेगा. नई दर में डीए की बढ़ोतरी से डीए की केंद्रीय दर का अंतर भी कम होकर 32 फीसदी रह गया है.

डीए की बढ़ोतरी से केंद्रीय दर का अंतर 32 फीसदी रह गया

राज्य सरकार के कर्मचारी केंद्रीय दर पर डीए की मांग को लेकर लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं. मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. हालांकि, उस मामले का सवाल-जवाब लंबा होता जा रहा है. इससे राज्य सरकार के कर्मचारियों की कानूनी तरीकों से जीतने की उम्मीदें भी धूमिल हो गईं.हालांकि, इस साल की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की थी. इसी तरह सरकारी कर्मचारियों और रिटायर कर्मचारियों को 1 जनवरी से बढ़ा हुआ डीए मिल रहा है.

Also Read: डीए मामला : राज्य सरकार को फिर लगा हाईकोर्ट से झटका, 3 महीने के अंदर बकाया का भुगतान करने का निर्देश
राज्य सरकार के कर्मचारियों का डीए बढ़कर हो गया 14 फीसदी

इसके बाद गुरुवार को वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने राज्य बजट में डीए में 4 फीसदी और बढ़ोतरी की घोषणा की. उन्होंने कहा बाजार में महंगाई को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला किया है. यह डीए अगले वित्तीय वर्ष से नई दर पर मिलेगा. यानी मई महीने से बढ़ी हुई दर से महंगाई भत्ता मिलेगा. इससे राज्य सरकार के कर्मचारियों का डीए बढ़कर 14 फीसदी हो गया है. हालांकि, फिर भी केंद्रीय हाथों में ग्रेच्युटी का अंतर 32 फीसदी ही रहा.

Also Read: 7th Pay Commission: नए साल में पेंशनरों को बड़ी सौगात, सरकार ने जारी किया नया डीए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें