20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रसिद्ध पर्यटन स्थल Madhuri Lake, एक्ट्रेस माधुरी दिक्षित की इस फिल्म से हो गई ये जगह फेमस

Madhuri Lake: तवांग पर्यटन की प्रसिद्ध झीलों में माधुरी लेक का नाम भी शामिल हैं और यहाँ पर्यटक बड़ी संख्या में घूमने के लिए आते हैं.माधुरी झील को संगतेसर झील के नाम से भी जाना जाता हैं. बता दें कि माधुरी झील को बॉलीवुड फिल्म कोयला में फिल्माया गया था और तभी से यह झील लोगो के बीच लोकप्रिय हो गई हैं.

Undefined
प्रसिद्ध पर्यटन स्थल madhuri lake, एक्ट्रेस माधुरी दिक्षित की इस फिल्म से हो गई ये जगह फेमस 7

माधुरी  झील के पास माधुरी दीक्षित की फिल्म कोयला एक गाना फिल्माया गया था, जिसके बाद लोग सांगेसर झील को माधुरी झील कहने लगे. समुद्र तल से 15,200 फीट की ऊंचाई पर स्थित सांगेसर झील भूकंप की वजह से बनी थी. स्थानीय लोगों के अनुसार ये झील अपनी वर्तमान जगह से कुछ दूरी पर स्थित थी. मगर टेक्टोनिक प्लेटों के खिसकने के कारण झील आज अपनी जगह से खिसक गई. जिसकी वजह से देवदार के जंगल का एक बड़ा हिस्सा पानी में समा गया.

Undefined
प्रसिद्ध पर्यटन स्थल madhuri lake, एक्ट्रेस माधुरी दिक्षित की इस फिल्म से हो गई ये जगह फेमस 8

कोयला फिल्म का ये गाना फिल्माया गया था यहां
90 के दशक में, शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित की बॉलीवुड फिल्म कोयला का एक गाना ‘तनहाई-तनहाई दोनों को पास ले आई’ झील के पास फिल्माया गया था. गाना तो मशहूर हुआ ही, साथ ही झील ने भी कई तारीफें बटोरी.

Undefined
प्रसिद्ध पर्यटन स्थल madhuri lake, एक्ट्रेस माधुरी दिक्षित की इस फिल्म से हो गई ये जगह फेमस 9

झील के लिए जाने वाला रास्ता बेहद उबड़-खाबड़ वाला है. इस यात्रा में आपको 50 से अधिक टेडी-मेडी सड़कें मिलेंगी. इस झील के दर्शन के लिए तवांग स्थित जिला आयुक्त (डीसी) कार्यालय से विशेष अनुमति लेनी पड़ती है. किसी भी विदेशी को झील वाली जगह पर जाने की अनुमति नहीं है. तवांग से सांगेसर झील तक पहुंचने में करीब ढाई से साढ़े तीन घंटे का समय लगता है. पर्यटक रास्ते में ड्राइविंग के दौरान बर्फ से ढके पहाड़, ग्लेशियर, जल निकाय आदि का भी मजा ले सकते हैं.

Undefined
प्रसिद्ध पर्यटन स्थल madhuri lake, एक्ट्रेस माधुरी दिक्षित की इस फिल्म से हो गई ये जगह फेमस 10

सांगेसर या माधुरी दीक्षित झील की यात्रा करते समय पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी साथ में जरूर लेकर जाएं. अपनी यात्रा सुबह 7:30 या 8:00 बजे से शुरू करें. भारी भीड़ से बचने के लिए जुलाई के आसपास इस झील को देखने का प्लान बनाएं.

Undefined
प्रसिद्ध पर्यटन स्थल madhuri lake, एक्ट्रेस माधुरी दिक्षित की इस फिल्म से हो गई ये जगह फेमस 11

वहां झील के पास एक सेना शिविर है, जहां पर्यटकों को बहुत सस्ती कीमत पर दस्ताने, जूते, जैकेट आदि मिलते हैं. साथ ही वहां भारतीय सेना द्वारा जलपान की भी व्यवस्था की गई है. आप आराम से बैठकर चाय, कॉफी या मैगी का मजा ले सकते हैं.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel