14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vikram Vedha Teaser: ऋतिक रोशन-सैफ अली खान के बीच कड़ी टक्कर, विक्रम वेधा में दिखा जबरदस्त एक्शन

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा का टीजर आज सामने आ गया है. टीजर में दोनों एक्टर धांसू लुक में नजर आ रहे है. इस फिल्म में राधिका आप्टे भी है और वो सैफ की पत्नी का रोल निभाते दिखेंगी. बता दें कि ये मूवी इसी नाम की तमिल फिल्म की आधिकारिक हिंदी रीमेक है.

Vikram Vedha Teaser: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की मचअवेटेड फिल्म विक्रम वेधा टीजर (Vikram Vedha teaser) को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज था. आज फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है. ऋतिक और सैफ का पहला लुक कुछ महीने पहने ही जारी किया गया था. दोनों एक्टर्स के अलावा इसमें राधिका आप्टे रोहित सराफ और योगिता बिहानी अहम किरदार में है.

विक्रम वेधा का टीजर

विक्रम वेधा के 1 मिनट 54 सेकेंड के टीजर में आपको सबकुछ देखने मिलेगा. टीजर की शुरुआत में ऋतिक कहते है, एक कहानी सुनेंगे. सैफ को ऋतिक कहानी सुनाते दिख रहे है. इसमें भरपूर ड्रामे के साथ दोनों के बीच जबरदस्त फाइट सीन देखने मिल रहा है. राधिका के साथ सैफ का रोमांटिक एंगल है.

विक्रम वेधा का टीजर लॉन्च

विक्रम वेधा के टीजर लॉन्च में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान बेहद स्मार्ट लुक में नजर आए. ऋतिक ने ग्रे टी-शर्ट पहना था और इसे ब्लू डेनिम के साथ पेयरअप किया था. जबकि सैफ भी डार्क ग्रे शर्ट और डीप ब्लू जींस में काफी कूल दिखे. बता दें कि विक्रम वेधा फिल्म आर माधवन और विजय सेतुपति की इसी नाम की तमिल फिल्म की आधिकारिक हिंदी रीमेक है.

Also Read: Vikram Vedha First Look: ऋतिक रोशन का ‘वेधा’ के रूप में इंटेंस लुक, चेहरे पर खून-बिखरे बाल में दिखे एक्टर
सैफ अली खान की फिल्म

वर्क फ्रंट की बात करें तो सैफ अली खान ओम राउत की आदिपुरुष को लेकर चर्चा में है. इस मूवी में सैफ के अलावा कृति सेनन, सनी सिंह और प्रभास अहम रोल में है. 12 जनवरी 2023 को रिलीज होगी. पिछली बार एक्टर भूत पुलिस में यामी गौतम, अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडिस थी. हालांकि फिल्म चली नही.

ऋतिक रोशन इन फिल्मों में आएंगे नजर

ऋतिक रोशन के फिल्मों की बात करें तो ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के साथ सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर में नजर आएंगे. दीपिका और ऋतिक पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे. ये फिल्म अगले साल 28 सितंबर को रिलीज होगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel