18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gorakhpur: हाथ से सड़क उखाड़ने का वीडियो हुआ वायरल, ठेकेदार के खिलाफ हुई कार्रवाई, रुका काम

Gorakhpur: बस्ती जिले की सड़क निर्माण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गांव के कुछ लोग सड़क निर्माण में लापरवाही को उजागर कर रहे हैं. सड़क की गुणवत्ता इतनी खराब है कि ग्रामीण उसे अपने हाथों से उखाड़ दे रहे हैं.

Gorakhpur: योगी सरकार यूपी को उत्तम प्रदेश बनाने में जी तोड़ मेहनत कर रही है. वही PWD अधिकारी मुख्यमंत्री के मंसूबों पर पानी फेरते दिखाई दे रहे हैं. हम बात कर रहे हैं बस्ती जिले की. सड़क निर्माण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गांव के कुछ लोग सड़क निर्माण में लापरवाही को उजागर कर रहे हैं.

वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि सड़क की गुणवत्ता इतनी खराब है कि ग्रामीण उसे अपने हाथों से उखाड़ दे रहे हैं. वही डामर के नीचे वगैर गिट्टी डाले ही मिट्टी के ऊपर ही सड़क निर्माण कर दिया जा रहा था.जिसके कारण नाराज ग्रामीणों ने गुणवत्ता विहीन बन रही सड़क का काम रुकवा दिया दिया.

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

बस्ती जिले के दुबौला पचपेड़वा मार्ग के प्रेम नगर चौराहे से चुरिहारपुर तक 55 लाख की लागत से लगभग 5 किमी लम्बी सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा ह्यात कंस्ट्रक्शन के जरिए निर्माण कराया जा रहा है. सड़क पूरी तरह गुणवत्ता विहीन घटिया निर्माण कर बनाया जा रहा था. तारकोल के नीचे वगैर गिट्टी डाले ही मिट्टी के ऊपर ही सड़क निर्माण कर दिया जा रहा था. जिसका वीडियो गांव के लोगों ने बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. जब इसकी जानकारी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिग्विजय सिंह को हुई तो वह मौके पर पहुंचे और सड़क की गुणवत्ता देख काफी नाराज हुए.

क्या बताया अभियंता केशव लाल ने
Also Read: गोरखपुर में इस दिन मनाई जाएगी होली, भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में शामिल होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिग्विजय सिंह ने कहा की पहले भी PWD द्वारा सड़क बनाई गई. सड़क की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठे हैं. कई बार पीडब्ल्यूडी विभाग को चेताया और लिखित भी दिया. प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता केशव लाल ने बताया कि कल ही ठीकेदार द्वारा सड़क निर्माण का कार्य कराया गया था. जो शुरुआती दौर था. जैसे ही यह मामला मेरे संज्ञान में आया फौरन मौके पर जा कर जितना कार्य हुआ था. उसको उखड़वा दिया गया है. साथ ही ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

रिपोर्ट –कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel