8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर: पूर्वांचल में भीषण कोहरे के साथ सताएगी कड़ाके की ठंड, दोगुने होंगे कोल्ड डे, जानें मौसम का हाल

मौसम विज्ञानी के अनुसार कोल्ड डे का मानक पूरा करने वाले दिन जनवरी में ही होते हैं. जनवरी माह में कोल्ड डे की संख्या औसतम 6 है. लेकिन, इस बार जनवरी माह में कोल्ड डे 11 से 13 दिन का हो सकता है. पिछले वर्ष कोल्ड डे वाले दिन 6 रहे थे. कोल्ड वेव वाले दिनों की संख्या औसत के आसपास ही रहेगी.

Gorakhpur News: यूपी में सोमवार का दिन बारिश के नाम रहा. सुबह से लेकर शाम तक अलग अलग हिस्सों में रुक रुक कर बारिश होती रही. लखनऊ में जहां बाहर निकलने वाले जाड़े की बारिश में कई बार भीगने को मजबूर हुए, वहीं अब सर्दी के अपना असर दिखाने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक गोरखपुर सहित पूर्वांचल के कई जिलों के लोगों को इस बार कोहरे के साथ-साथ कड़ाके की ठंड झेलनी पड़ेगी. इस बार ठंड में कोहरे वाले दिनों की संख्या औसत से दोगुनी होगी और कोल्ड डे मानक पर खरे उतरते वाले दिन भी औसत से दोगुने होंगे. मौसम विज्ञानी कैलाश पांडेय के मुताबिक, इस बार कोहरे व कड़ाके की ठंड वाले दिन औसत का दोगुना होंगे. लोगों को जनवरी में ठंड से निपटने के लिए तैयार रहना होगा.

जनवरी में होंगे 11 से 13 कोल्ड डे वाले दिन

मौसम विज्ञानी के अनुसार कोल्ड डे का मानक पूरा करने वाले दिन जनवरी में ही होते हैं. जनवरी माह में कोल्ड डे की संख्या औसतम 6 है. लेकिन, इस बार जनवरी माह में कोल्ड डे 11 से 13 दिन का हो सकता है. पिछले वर्ष कोल्ड डे वाले दिन 6 रहे थे. कोल्ड वेव वाले दिनों की संख्या औसत के आसपास ही रहेगी. जनवरी में कोल्ड वेव वाले दिनों का मानक एक से दो दिन है. इस बार जनवरी में कोल्ड वेव वाले दिन एक से दो ही रहने का अनुमान है.

Also Read: UP Weather: यूपी में बारिश से कई जगह हवा की सेहत में सुधार, गाजियाबाद का AQI 400 के पार, जानें मौसम का हाल
42 से 44 दिन पड़ सकता है कोहरा

मौसम विज्ञानी कैलाश पांडेय ने गणितीय अध्ययन के आधार पर इस बार की ठंड को लेकर यह पूर्वानुमान जताया है कि जनवरी का महीना ठंड के लिहाज से भारी पड़ेगा. कोल्ड डे और कोल्ड वेव वाले सभी दोनों का सामना जनवरी में ही करना पड़ेगा. उनके अनुसार वर्ष 2091 से 2020 के बीच के ठंड के मौसम (दिसंबर से फरवरी) की पूर्वानुमान के मुताबिक कोहरे वाले औसत दिनों की संख्या 24 है. लेकिन, अध्ययन के मुताबिक इस बार की ठंड में कोहरे वाले दिन 42 से 44 हो सकते हैं. आंकड़ों के अनुसार बीते 8 वर्षों में सर्वाधिक कोहरे वाले वर्ष 2016 रहा है. जब 72 दिन कोहरा पड़ा.

कोल्ड डे और कोल्ड वेव का मानक 

  • कोल्ड डे का मानक-न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या इससे काम हो और अधिकतम तापमान औसत अधिकतम से 4.5 से 6.4 डिग्री सेल्सियस या इससे कम हो.

  • सीवियर कोल्ड डे का मानक–न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम हो और अधिकतम तापमान औसत अधिकतम से 6.5 डिग्री सेल्सियस कम हो.

  • कोल्ड वेव का मानक–न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से कम और औसत न्यूनतम तापमान 4.5 से 6.4 डिग्री सेल्सियस से कम हो.

  • सीवियर कोल्ड वेव का मानक– न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस और औसत न्यूनतम तापमान से 6.4 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक कम हो.

कोहरे का यह है मानक

  • हल्का कोहरा–जब दृश्यता 500 मीटर से 1 किलोमीटर के बीच हो.

  • मध्यम कोहरा–जब दृश्यता 200 मीटर से 500 मीटर के बीच हो.

  • घना कोहरा–जब दृश्यता 200 मीटर से भी कम हो.

बीते वर्षों में ठंड के मौसम के कोहरे वाले दिन

  • वर्ष           दिन

  • 2022      37

  • 2021      40

  • 2020      26

  • 2019      44

  • 2018      54

  • 2017      30

  • 2016      72

  • 2015      37

बीते वर्षों में ठंड के मौसम की कोल्ड डे की संख्या

  • वर्ष           दिन

  • 2022       06

  • 2021       09

  • 2020       03

  • 2019       00

  • 2018       17

  • 2017       06

  • 2016       04

  • 2015       08

    रिपोर्ट- कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें