13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: बरेली में नोएडा के ठेकेदार की फर्म पर 1.27 करोड़ का जुर्माना, एफआईआर दर्ज, जानें क्या है मामला

बरेली के आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्य प्रकरण में कमिश्नर ने निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. मगर,फर्म की तरफ से लापरवाही बरती जा रही थी, जिसके चलते कमिश्नर के निर्देश पर मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी गई. शासन के निर्देश पर एक्सईएन ने फर्म के ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के नवाबगंज में अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्य की धीमी गति से खफा पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) संजीव कुमार ने कार्यदायी संस्था के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर 1.27 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. यह कार्रवाई मुख्यालय के निर्देश पर की गई है. इसके साथ ही अप्रैल 2024 तक निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है, जिससे नए सत्र से पढ़ाई शुरू हो सके. नवाबगंज तहसील क्षेत्र के अधकटा नजराना गांव में अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण चल रहा है. यह निर्माण कार्य 71.22 करोड़ रुपए से होगा. इसके लिए राशि भी मिल चुकी है.अटल आवासीय विद्यालय में क्लास रूम हॉस्टल, किचन, डाइनिंग हॉल, तीन अत्याधुनिक टॉयलेट आदि का काम होना है. इसका टेंडर नोएडा की सीके कंस्ट्रक्शन फर्म को 61 करोड़ रुपए में हुआ था. नोएडा की फर्म ने 17 मई 2021 से काम शुरू किया. उस वक्त वक्त अगस्त, 2022 में कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था. मगर, धीमे निर्माण कार्य के चलते काम पूरा नहीं हो सका. इसकी कई बार समय सीमा बढ़ाई गई. मगर, इसके बाद भी काम पूरा नहीं हुआ. अंतिम बार निर्माण कार्य 31 दिसंबर, 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य दिया था. मगर, यह कार्य पूरा होना मुश्किल था. यहां मंत्री का दौरा भी करीब था. कमिश्नर सौम्या अग्रवाल और डीएम ने निरीक्षण किया. काफी खामियां थीं,

फर्म की तरफ से बरती गई लापरवाही

ऐसे में बरेली के इस प्रकरण में कमिश्नर ने निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. मगर,फर्म की तरफ से लापरवाही बरती जा रही थी, जिसके चलते कमिश्नर के निर्देश पर मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी गई. शासन के निर्देश पर एक्सईएन ने फर्म के ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. इसके साथ 1.27 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है. एक्सईएन ने निर्माण कार्य अप्रैल 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य दिया, जिससे शैक्षिक सत्र 2024-25 में शिक्षण कार्य शुरू हो सके.

Also Read: UP Weather: यूपी में बारिश से कई जगह हवा की सेहत में सुधार, गाजियाबाद का AQI 400 के पार, जानें मौसम का हाल
निर्माण कार्य में गुणवत्ता की शिकायत

पिछले दिनों बरेली के डीएम रविंद्र कुमार ने भी अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया था.उन्हें निर्माण कार्य में सीमेंट की मात्रा काफी कब मिली थी.यहां प्रयोग होने वाली ईंट की गुणवत्ता भी खराब थी. इसके बाद उन्होंने ठेकेदार को फटकार लगाई.ठेकेदार को घटिया निर्माण सामग्री हटाने के निर्देश दिए थे.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें