23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहजहांपुर को पहला मेयर देने के लिए लाइन में लगने लगी जनता, साइकिल दौड़ेगी या खिलेगा कमल, वोटर कर रहे तय

UP Nagar Nikay Chunav 2023 : शाहजहांपुर में 3.20 लाख से ज्यादा वोटर 8 उम्मीदवारों में किसी एक को अपना पहला मेयर चुनने जा रहे हैं. वोटर छह बजते ही मतदान केंद्रों की ओर रुख करने लगे हैं. पहली बार वोट करने वाले कई वोटर उत्साह में छह बजे से पहले ही बूथ पर पहुंच गये .

लखनऊ. शाहजहांपुर में पहली बार महापौर का चुनाव हो रहा है. यहां सीधा मुकाबला सपा और भाजपा का माना जा रहा है. यहां मेयर पद के लिए 3.20 लाख से ज्यादा वोटर हैं. भाजपा ने अर्चना वर्मा को और सपा ने माला राठौर को महापौर पद का उम्मीदवार बनाया है. यहां आठ प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. पूरे प्रदेश की निगाह यहां के चुनाव परिणाम पर टिकी है. भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी की महापौर पद की उम्मीदवार अर्चना वर्मा को 23 अप्रैल रविवार को अपने खेमे में शामिल कराकर निकाय चुनाव में समीकरण बदल दिए. जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकीं अर्चना वर्मा राजनीतिक परिवार से आती हैं.वह पूर्व मंत्री और सपा नेता राममूर्ति वर्मा की बहू हैं.

सपा ने 2017 में भाजपा को लगातार चौथी बार हराया

शाहजहांपुर नगर पालिका चुनाव में समाजवादी पार्टी ने 2017 में भाजपा को लगातार चौथी बार हराया था. परिणाम आने के कुछ दिनों बाद शाहजहांपुर नगर पालिका से नगर निगम में तब्दील हो गया. शाहजहांपुर का पहला मेयर अन्य पिछड़ा वर्ग महिला होगी. यहां बहुजन समाज पार्टी (बसपा) , आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं. नगर निगम क्षेत्र में 60 वार्ड पार्षद के लिए 408 प्रत्याशी खड़े हुए हैं.

Also Read: UP Nikay Chunav : नामांकन से एक दिन पहले अखिलेश यादव को झटका, सपा मेयर प्रत्याशी अर्चना वर्मा BJP में शामिल
शाहजहांपुर में चेयरमैन पद के लिए 150 प्रत्याशी

नगर निकाय में कुल 6,13,221 मतदाता 242 मतदान केंद्र के 654 मतदान स्थल पर अपना वोट डालने जा रहे हैं. मतदान शांतिपूर्ण रहे इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं. मेयर के अलावा जिला में तीन नगर पालिका और आठ नगर पंचायत में भी चेयरमैन और सभासद पद के लिए मतदान होना है. तीन नगर पालिका में चेयरमैन के लिए 34 प्रत्याशी के बीच मुकाबला है. सभासद प्रत्याशियों की संख्या 381 है. आठ नगर पंचायत में चेरमैन के 116 तथा सभासद पद के लिए 769 प्रत्याशी मैदान में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें