14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से किसान की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया. हाईवे पर देखते ही देखते वाहनों की लंबी लाइन लग गई. घटनाकी जानकारी मिलते ही मीरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई.

बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित गांव पैगानगरी से बड़े हादसे की खबर सामने आई है. यहां हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई. किसान की मौत से खफा ग्रामीणों ने दिल्ली- लखनऊ हाईवे जाम कर दिया. हालांकि सुचना मिलने पर पहुंची पुलिस और प्रशासन ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवा दिया

दरअसल, किसान विजय गंगवार शुक्रवार सुबह अपने खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान खेत के ऊपर से गुजरने वाली हाईटेंशन लाइन का तार उनके ऊपर गिर गया. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल किसान को निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.

इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया. हाईवे पर देखते ही देखते वाहनों की लंबी लाइन लग गई. मामले की जानकारी लगते ही मीरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई.

पुलिस के कहने पर नहीं खोला जाम- पुलिस ने हाईवे खुलवाने के लिए ग्रामीणों से काफी देर तक बातचीत की. लेकिन, ग्रामीण जाम खोलने को तैयार नहीं हुए. दरअसल, ग्रामीण मौके पर बिजली अफसरों को बुलाने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने बिजली अफसरों से फोन पर बात कराई, लेकिन वह इसके बाद भी मानने को तैयार नहीं हुए.

हादसे के लिए बिजली विभाग जिम्मेदार- ग्रामीण मांग कर रहे थे कि मृतक के परिजनों को सरकार की ओर से मुआवजा दिया जाए. उनका कहना था कि हाईटेंशन लाइन हटवाने के लिए कई बार बिजली अफसरों से शिकायत की. मगर, इसके बाद भी लाइन नहीं हटाई गई. अगर हाईटेंशन लाइन हट गई होती तो, आज यह हादसा नहीं हुआ होता.

Also Read: Bareilly News: बरेली में डेंगू का कोहराम, नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन की मौत, 27 नए केस मिले

पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने किसानों को मुश्किल से समझाकर हटाया. साथ ही उन्हें मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया. इसके बाद ग्रामीणों ने शव हटाया. तब कहीं जाकर वाहनों का आवागमन शुरू हो सका है.

इनपुट: मुहम्मद साज़िद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें