28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

एकलव्य विद्यालयों में 38000 शिक्षकों की होगी नियुक्ति, झारखंड के खरसावां में बोले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि देश में आदिवासी बच्चों के लिए 740 एकलव्य विद्यालय बन रहे हैं. इन विद्यालयों के लिए 38 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होनेवाली है. शिलान्यास कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सड़कों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण हो, इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है.

खरसावां/कुचाई: केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा व विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां विधानसभा क्षेत्र के कुचाई के चाटूहासा, खरसावां के बुरुडीह व गम्हरिया के घाघी में करीब 60 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. शिलान्यास की गयी योजनाओं में 57 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत नौ महत्वपूर्ण सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्य के साथ साथ कई अन्य योजनाएं भी शामिल हैं. शिलान्यास के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि हमें अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए सचेत रहना होगा. अभी भी झारखंड सहित कई राज्यों में प्रभावी ढंग से पेसा कानून लागू नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि पेशा कानून को सशक्त रूप से लागू करने की आवश्यकता है. वनाधिकार कानून के तहत जंगल के प्रबंधन का जिम्मा गांव के लोगों को मिलेगा. इसके लिए आप सभी को जागरूक होने की जरूरत है. पीएम मोदी की दूरगामी सोच के तहत जनजातीय क्षेत्रों में सिकल सेल बीमारी के लिए व्यापक जागरूकता और उसकी जांच का अभियान शुरू किया गया है. देश में आदिवासी बच्चों के लिए 740 एकलव्य विद्यालय बन रहे हैं. इन विद्यालयों के लिए 38 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होनेवाली है. उन्होंने कहा कि सड़कों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण हो, इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है.

क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है राज्य सरकार : दशरथ गागराई

शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि राज्य सरकार क्षेत्र के विकास के लिये निरंतर कार्य कर रही है. अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से गांवों में बुनियादी सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही हैं. इन सड़कों के निर्माण से अनेक गांव के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. उन्होंने अधिकारियों से भी समयबद्ध तरीके से गुणवत्ता के साथ सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण करने को कहा. इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने सरकार की ओर से चलाये जा रहे योजनाओं के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने लोगों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिये जागरुक होने की अपील की.

Also Read: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा 81.92 किमी लंबी नौ सड़कों का करेंगे जीर्णोद्धार

शिलान्यास कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

शिलान्यास कार्यक्रमों में मुख्य रुप से पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, जिप सदस्य जींगी हेंब्रम, सावित्री बानरा, कालीचरण बानरा, सिद्धार्थ होनहागा, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो, रामानाथ महतो, उदय सिंहदेव, लखीराम मुंडा, मांगीलाल महतो, मंगल सिंह मुंडा, धर्मेंद्र मुंडा, करम सिंह मुंडा, अनूप सिंहदेव, भरत सिंह मुंडा, नायडू गोप, सुधीर महतो, अरुण जामुदा, अभिषेक आचार्य, समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Also Read: कनाडा में रह रहे पंजाबी परिवारों को देश छोड़ने की धमकी, राष्ट्रीय पंजाबी महासंघ ने मोदी सरकार से मांगी सुरक्षा

इन योजनाओं का किया गया शिलान्यास

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करीब 57 करोड़ की लागत से कुचाई के चाटूसाहा से जेंकारु (6.2 किमी) व कुचाई से कुडिंयामार्चा, रेगाडीह चाकड़ी होते हुए चिरुडीह तक सड़क (14 किमी), खरसावां के बुरुडीह से जारकाटोला (7.05 किमी), चिलकु से बिटापुर रोड़ होते हुए रायडीह (5.6 किमी), देहरीडीह से आनंदडीह, दलाईकेला, कृष्णापुर, हिंदुसाई, राजाबासा जोरडीहा, मोलाडीह गांव तक की सड़क (9.29 किमी), सरायकेला प्रखंड के उकरी से पलाशडीह, सिंदरी, भालुकपाहाड़ी होते हुए शोभापुर (9.95 किमी), धातकीडीह से हाथिया, पांड्रा होते हुए सरायकेला तक की सड़क (11.60 किमी), गम्हरिया प्रखंड के रंगामाटिया से नारायणपुर होते हुए घाघी (6.35 किमी), बांधडीह से टेंटोपोशी, गुरा होते हुए रंगामाटिया तक सड़क (11.88 किमी) के सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया. इसके अलावे करीब तीन करोड़ की लागत से अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मद से कुचाई प्रखंड के बड़ासेगोई और गोमेयाडीह में जाहेरास्थान का विकास एवं संरक्षण कार्य डीएमएफटी फंड से कुचाई के बारुहातु, रोलाहातु, गोमेयाडीह और छोटासेगाई पंचायत स्कूलों में दो अतिरिक्त कक्ष के निर्माण कार्य समेत अन्य योजनाओं का शिलान्यास किया गया.

Also Read: झारखंड: रामरेखा धाम के महंत रामशरण दास को जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें