11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाेजपुर के विवाह समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान दो बच्चों को लगी गोली, हालत नाजुक, आरोपित गिरफ्तार

बिहार के भोजपुर जिले में हर्ष फायरिंग का और नया मामला सामने आया है. कोईलवर के ज्ञानपुर में शादी समारोह में मौत के बाद अब शुक्रवार को हर्ष फायरिंग की चपेट में आकर दो बच्चों को गोली लग गई है. जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है. तीन दिनों के अंदर यह दूसरा मामला है. लेकिन लोग अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे है औ हर्ष फायरिंग में इस तरह की वारदात अब आम घटना बन चुकी है.

बिहार के भोजपुर जिले में हर्ष फायरिंग का और नया मामला सामने आया है. कोईलवर के ज्ञानपुर में शादी समारोह में मौत के बाद अब शुक्रवार को हर्ष फायरिंग की चपेट में आकर दो बच्चों को गोली लग गई है. जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है. तीन दिनों के अंदर यह दूसरा मामला है. लेकिन लोग अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे है औ हर्ष फायरिंग में इस तरह की वारदात अब आम घटना बन चुकी है.

शुक्रवार देर रात चरपोखरी थाना के काउप गांव में एक शादी समारोह के दौरान नाइट कर्फ्यू के नियमों की धज्जियां जमकर उड़ाई गई्. दरअसल, चरपोखरी के काउप निवासी और होमगार्ड जवान रूसा सिंह की बेटी की बारात अगिआंव के नारायणपुर से आई थी. शादी समारोह के दौरान बारातियों के मनोरंजन के लिए गांव के ही सरकारी स्कूल परिसर में नाच प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. बारात सहित लड़की पक्ष के लोग भी इस नाच कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे. इसी बीच नाच के दौरान कुछ हथियारबंद लोगों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी गई. जिसमें मौके पर नाच देख रहे दो बच्चों को गोली लग गई.

बच्चों को गोली लगते ही घटनास्थल पर भगदड़ मच गया और माहौल बिगड़ता देख फायरिंग करने वाला युवक फरार हो गया. हालांकि ग्रामीणों ने उसे खदेड़ कर गांव से कुछ दूरी पर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी और उसे बंधक बना लिया. इस दौरान उसने खुद को पकड़ने वाले व्यक्ति को हथियार के बट से मारकर जख्मी भी कर दिया.

Also Read: रोहतास: विकास योजनाओं की राशि गबन में आरोपित मुख्य पार्षद गिरफ्तार, कई महीनों से थी फरार

वहीं हर्ष फायरिंग की इस घटना में घायल दोनों बच्चों को आनन फानन में उनके परिजनों द्वारा आधी रात को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया.जख्मी बच्चों के नाम काउप निवासी सुनील यादव के 11 वर्षीय पुत्र दीपू कुमार और काउप निवासी बबन सिंह के पुत्र 12 वर्षीय गुड्डू कुमार बताया जा रहा है.

गुड्डू कुमार को दाहिने जांघ में गोली लगी है वहीं दीपू को पेट मे गोली लगी है जिसे सदर अस्पताल में इलाज के बाद डॉक्टरों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को पकड़कर ले गयी है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel