26 C
Ranchi
Advertisement

बंगाल : साकेत गोखले के मुद्दे पर तृणमूल सांसदों की टीम पहुंची चुनाव आयोग

पश्चिम बंगाल में तृणमूल प्रवक्ता साकेत गोखले की गिरफ्तारी को लेकर इन दिनों राजनीतिक हलचल काफी तेज हो गई है.प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि बिना विचार किये साकेत गोखले को गिरफ्तार किया गया, जबकि अभिनेता परेश रावल और असम के सीएम बिस्वा शर्मा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.

पश्चिम बंगाल में तृणमूल प्रवक्ता साकेत गोखले की गिरफ्तारी को लेकर इन दिनों राजनीतिक हलचल काफी तेज हो गई है. वहीं गुजरात पुलिस ने चुनाव के दौरान टीएमसी के प्रवक्ता साकेत गोखले को क्यों गिरफ्तार किया? इसे लेकर तृणमूल संसदीय दल ने आयोग का दरवाजा खटखटाया. तृणमूल के छह सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त के कार्यालय पहुंचे. प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि बिना विचार किये साकेत गोखले को गिरफ्तार किया गया, जबकि अभिनेता परेश रावल और असम के सीएम बिस्वा शर्मा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.

साकेत की गिरफ्तारी के विरोध में ज्ञापन सौंपा गया 

मुख्य चुनाव आयुक्त के कार्यालय से निकलने के बाद सौगत राय ने बताया कि हमने साकेत गोखले की गिरफ्तारी के खिलाफ में एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि साकेत हृदय रोग का मरीज है. इन सब पर विचार किए बिना उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उस समय राज्य की कानून व्यवस्था चुनाव आयोग के हाथ में थी. एक बार अहमदाबाद में और दूसरी बार मोरबी में गिरफ्तार किया गया. और यह स्पष्ट हो गया है कि उसे बदले के उद्देश्य से गिरफ्तार किया गया था, लेकिन आयोग के अधीन पुलिस ऐसा कैसे कर सकती है? ऐसे में आयोग को इसके खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत है.

साकेत का आरोप मेरे खिलाफ की गई थी साजिश 

साकेत गोखले का कहना है कि किसी और द्वारा किए गए ट्वीट को साझा करने के लिए मेरे खिलाफ तुच्छ मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने कहा कि मजे की बात यह है कि पुलिस के पास कोई सुराग नहीं है कि वह व्यक्ति कौन है. गोखले ने फिर से मोरबी पुल के ढहने का मुद्दा उठाया और कहा कि खराब पुल बनाने वाली ओरेवा कंपनी के मालिकों को एफआईआर में नामजद तक नहीं किया गया है, गिरफ्तार करना तो दूर की बात है. उद्देश्य मुझे निशाना बनाने का तरीका खोजना था, मुझे जेल में डाल देना था और मुझे वहां रखना था.

Also Read: तृणमूल प्रवक्ता साकेत गोखले ने भाजपा पर किया कटाक्ष कहा:पीएम को ट्वीट से दुख हुआ 135 लोगों की मौत से नहीं

फिल्म सिकंदर

सलमान खान की फिल्म सिकंदर पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है?


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub