14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Disha Patani को Salman Khan के साथ देखकर Tiger Shroff ने कह डाली ये बात, पिता को कहा ‘भीडू’

Tiger Shroff praise for Disha Patani in Salman Khan starrer Radhe : सलमान खान की आने वाली फिल्म राधे का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस ट्रेलर को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. खासतौर से सलमान खान के वैसे फैंस जिन्हें इस फिल्म के ट्रेलर क बेसर्बी से इंतजार था, उसे बार बार देख रहे हैं. इस फिल्म में सलमान खान के साथ दूसरी बार दिशा पाटनी नजर आ रही हैं.

सलमान खान की आने वाली फिल्म राधे का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस ट्रेलर को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. खासतौर से सलमान खान के वैसे फैंस जिन्हें इस फिल्म के ट्रेलर क बेसर्बी से इंतजार था, उसे बार बार देख रहे हैं. इस फिल्म में सलमान खान के साथ दूसरी बार दिशा पाटनी नजर आ रही हैं. इससे पहले भी सलमान और दिशा की जोड़ी भारत में नजर आ चुकी हैं, पर भारत में दिशा का रोल काफी छोटा था. पर इस बार लगता है राधे में सलमान और दिशा की मजेदार केमेस्ट्री देखने को मिलेगी. मजेदार बात ये है कि सलमान और दिशा को ट्रेलर में साथ में देखकर उनके (दिशा के) ब्वयफ्रेंड काफी खुश हैं.

टाइगर श्राफ ने दिशा के बारे में सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

राधे के ट्रेलर में सलमान खान और दिशा पाटनी को साथ देखकर, टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है, स्मैशिंग ट्रेलर के लिए बधाई डी …

Undefined
Disha patani को salman khan के साथ देखकर tiger shroff ने कह डाली ये बात, पिता को कहा 'भीडू' 3

पिता जैकी श्रॉफ के बारे में टाइगर ने कही ये बात

टाइगर ने अपने पिता जैकी श्रॉफ की ट्रेलर में एपीयरेंस पर लिखा- अभी भी सबसे हैंडसम हीरो. जैकी ट्रेलर में महज़ एक दृश्य में आते हैं, जिसमें वो सलमान ख़ान को उनकी बहन (दिशा) से दूर रहने के लिए धमका रहे हैं. वहीं, टाइगर की बहन कृष्णा ने जैकी श्रॉफ की पोस्ट पर कमेंट में लिखा- कम वक़्त के लिए मगर बेहद असरदार.

Undefined
Disha patani को salman khan के साथ देखकर tiger shroff ने कह डाली ये बात, पिता को कहा 'भीडू' 4

राधे में दिखी वांटेड की झलक

सलमान खान की 2009 में रिलीज फिल्म वांटेड की झलक राधे में देखने को मिल रही है. वांटेड में भी सलमान के कैरेकटर का नाम राधे ही था. इसी फिल्म से सलमान की किस्मत बदली और उन्होंने बैक टू बैक कई ब्लॉकबस्टर दी, जिसमें दबंग, रेडी, बॉडीगार्ड, एक था टाइगर, किक, सुल्तान जैसी फिल्में शामिल हैं. बात करें राधे की तो फिल्म ट्रेलर में ये साफ दिख रहा है कि इसमें एक्शन, ड्रामा और म्यूजिक का पूरा कमर्शियल पैकेज है. फिल्म में सलमान का माचो लुक काफी मजेदार है. इस फिल्म में सलमान पुलिस वाले की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो ड्रग माफिया के खिलाफ खड़े हैं.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें