38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठगों ने आनलाइन आर्डर देकर कर्नाटक की कंपनी से मंगाए 1 करोड़ के फ्रूट, पेंमेट की जगह लटका मिला ताला, FIR

माल देने वाली कंपनी के कर्मचारियों ने थाना हरीपर्वत में सिद्धार्थ, रीना, गुंजन, संदीप गुर्जर, अमित, राजवीर, तान्या, प्रवीण गुप्ता के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

आगरा.आगरा में ड्राई फूड और मसाले बनाने वाली दो कंपनी के साथ करीब एक करोड़ रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई है.कंपनी को बड़े आर्डर का लालच दिया गया. करीब 1 करोड़ रुपए के मसाले और ड्राई फ्रूट कर्नाटक की कंपनी से मंगा लिए गए.लेकिन जब कंपनी के कर्मचारी पेमेंट लेने के लिए आगरा आए तो ऑर्डर देने वाली कंपनी पर ताला लटका मिला.ठगी के शिकार होने के बाद दोनों कंपनियों ने थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल में लगी है.

10 टन जीरा, 1000 किलो छोटी- बड़ी इलायची मंगाई

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हरीपर्वत में कर्नाटक के बेलगांव की कंपनी स्मार्ट केश्यू और दिल्ली लाइफ स्पाइस कंपनी की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है. एफआइआर में आरोप है कि संजय प्लेस के वृंदावन टावर में फार्मर फ्रेश ड्राई फ्रूट और स्पाइस नाम की कंपनी ने इन दोनों कंपनियों से ऑनलाइन संपर्क कर ऑर्डर दिया. इस आर्डर के लिए दिल्ली की स्पाइस कंपनी के नवीन कुमार झा 20 अप्रैल को आगरा आए. आगरा में वृंदावन टावर में सातवें फ्लोर पर बने ऑफिस में डील हुई. 10 टन जीरा, छोटी इलायची 500 किलो, बड़ी इलायची 500 किलो, जावित्री और 500 किलो सहित कुल 15 टन माल की डीलिंग हुई . इस पूरे माल की कीमत 1 करोड़ है.

माल हलवाई की बगीची के एक गोदाम में उतरवाया

नवीन झा ने बताया कि कंपनी के सौरभ संदीप गुर्जर सहित नौ लोग आगरा के ऑफिस में मौजूद थे. तय हुआ था कि माल की डिलीवरी होने के बाद 30% रकम खाता में ट्रांसफर कर देंगे. बाकी रकम बाद में देंगे 2 मई को ट्रक माल लेकर कर्नाटक से आगरा भेज दिया गया. माल हलवाई की बगीची स्थित गोदाम में उतरवाया गया. कंपनी की तरफ से माल के पैसे मांगे गए तो बताया गया कि अकाउंटेंट की तबीयत खराब हो गई है कुछ समय में पैसे दे देंगे. इसके बाद से सभी आरोपियों ने अपने फोन बंद कर लिए. ऐसे में पीड़ित कंपनी के संचालक ने अपने कर्मचारियों को आगरा भेजा लेकिन आगरा के ऑफिस पर ताला लटका मिला.

फॉर्मर फ्रेश कंपनी के नाम से आर्डर बुक किया

बेलगांव की एक अन्य कंपनी के सेल्समैन अल्पेश ने बताया कि फॉर्मर फ्रेश कंपनी द्वारा उनकी कंपनी से ऑनलाइन संपर्क किया गया था. जिसके बाद उनकी कंपनी के डायरेक्टर ने उन्हें आगरा भेजा. यहां पर वृंदावन टावर में रीना नाम की महिला से उनकी मुलाकात हुई और उसने सिद्धार्थ नाम के व्यक्ति को कंपनी का मालिक बताया. 1000 किलो काजू का ऑर्डर दे दिया. जिसकी कीमत साढ़े 7 लाख थी. 13 अप्रैल को माल डिलीवर हो गया लेकिन उसके बाद से ही कंपनी पर ताला लगा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें