WB Budget 2023: विधानसभा में कल पेश किया जायेगा राज्य का बजट, बढ़ाया जा सकता है उत्पाद शुल्क

पश्चिम बंगाल के विधानसभा में कल राज्य का बजट पेश किया जाएगा. सरकार ने इस बजट के लिए तैयारी पूरी कर ली है. माना जा रहा है कि सरकार बजट में उत्पाद शुल्क बढ़ा सकती है.
कोलकाता. विधानसभा में बुधवार दोपहर बाद वित्तमंत्री राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चंद्रिमा भट्टाचार्य राज्य का बजट पेश करेंगी. उससे पहले मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे कैबिनेट के सहयोगियों के साथ बैठक करेंगी. इस बैठक से पहले सुश्री बनर्जी को राज्य के विपक्षी दल के नेता के साथ भी बैठक करनी है. उसी शाम मुख्यमंत्री दो दिवसीय जंगलमहल के दौरे पर रवाना होंगी. बजट में लोक कल्याण योजनाओं के लिए धनराशि बढ़ाये जाने का अनुमान है.
31 मार्च को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष के बजट के अनुमान के अनुसार राज्य उत्पाद शुल्क संग्रह का लक्ष्य 16,500 करोड़ रुपये था. वहीं मिली जानकारी के अनुसार 31 जनवरी तक आबकारी संग्रह 13,500 करोड़ रुपये के पार कर चुका था. वित्त विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सरकार उत्पाद शुल्क लक्ष्य को और बढ़ाने पर जोर दे सकती है ताकि राज्य राजस्व संग्रह बढ़ाया जा सके.
वित्त विभाग को परिवहन और भूमि विभागों से अधिक राजस्व वसूली की उम्मीद है. राज्य सरकार ने परिवहन क्षेत्र में जुर्माना बढ़ा दिया था, जिससे राजस्व संग्रह में वृद्धि हुई थी. सरकार भू-राजस्व के माध्यम से संग्रह बढ़ाने का भी प्रयास कर रही है. यह पट्टे पर दी गई भूमि को स्वामित्व वाली भूमि में बदलने के लिए भू-जोत कानूनों को बदलने की योजना बना रही है. इसके तहत सरकार उन पार्टियों को विकल्प देगी, जिन्हें लंबी अवधि के आधार पर जमीन लीज पर दी है वह मौजूदा बाजार रेट पर वह जमीन खरीद सकेंगे.
वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट अनुमानों के अनुसार राज्य का कुल संचित ऋण 31 मार्च, 2023 तक बढ़कर 5.86 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा. जो 2022-23 संशोधित अनुमानों के अनुसार 5.28 लाख करोड़ रुपये था. 21 मार्च, 2011 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के दौरान, जो पिछले वाम मोर्चा शासन के तहत अंतिम वित्त वर्ष था, राज्य का संचित ऋण 1.90 लाख करोड़ रुपये था.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




