ePaper

The Kapil Sharma Show की जल्द होने वाली है वापसी, जानिए कब से खुलेगा हंसी का पिटारा

27 May, 2021 6:44 am
विज्ञापन
The Kapil Sharma Show की जल्द होने वाली है वापसी, जानिए कब से खुलेगा हंसी का पिटारा

The Kapil Sharma Show will start from july 2021: पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो को तीन महीने का समय बीत चुका है. फरवरी में यह शो ऑफ एयर हो गया था क्योंकि कपिल अपनी पत्नी गिन्नी और अपने दूसरे बच्चे के साथ कुछ समय बिताना चाहते थे. कपिल अब अपनी पैटरनिटी खत्म कर जल्द से जल्द अपने शो को शुरू करना चाहते हैं.

विज्ञापन

पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो को तीन महीने का समय बीत चुका है. फरवरी में यह शो ऑफ एयर हो गया था क्योंकि कपिल अपनी पत्नी गिन्नी और अपने दूसरे बच्चे के साथ कुछ समय बिताना चाहते थे. कपिल अब अपनी पैटरनिटी खत्म कर जल्द से जल्द अपने शो को शुरू करना चाहते हैं.

कुछ समय पहले कृष्णा अभिषेक ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि यह शो मई महीने में वापसी करेगा. असल में प्लानिंग मई के एंड में ही शो को शुरू करने की थी लेकिन मुम्बई में लॉक डाउन की वजह से शूटिंग रोक दी गयी जिस वजह से यह शो भी शुरू नहीं हो पाया. ताज़ा खबरों की मानें तो यह शो 21 जुलाई को टीवी स्क्रीन पर दस्तक देने वाला है.

सूत्रों की मानें तो इस बार शो का सेट पहले से काफी अलग होगा और नए किरदार भी शो का हिस्सा रहेंगे .गौरतलब है कि इस बार शो का चेहरा वो आम आदमी भी बनेंगे जिन्होंने सोशल मीडिया में कपिल द्वारा चलाए गए ऑडिशन के ज़रिए अपने एक्टिंग और राइटिंग का हुनर साबित किया था.

ठहाके लगाने को हो जाएं तैयार, वापसी लौट रही है पुरानी स्टार कास्ट

खबर के मुताबिक इसकी शूटिंग जुलाई के पहले हफ्ते से शुरू हो जाएगी. कपिल के साथ-साथ बाकी के स्टार्स भारती सिंह, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर और कृष्णा अभिषेक भी पहले की तरह शो का हिस्सा होंगे. हालांकि इस बार भी सेट पर लाइव ऑडियंस होगी या नहीं इस बारे में कोई फैसला नहीं किया गया है.

Posted By: Shaurya Punj

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें