ePaper

The Kapil Sharma Show के 'चंदू चायवाले' की पत्नी के चेहरे से नजर नहीं हटा पाएंगे आप, कुछ ऐसी दिखती हैं Chandan Prabhakar की वाइफ

11 Jun, 2021 7:04 pm
विज्ञापन
The Kapil Sharma Show के 'चंदू चायवाले'  की पत्नी के चेहरे से नजर नहीं हटा पाएंगे आप, कुछ ऐसी दिखती हैं Chandan Prabhakar की वाइफ

The Kapil Sharma Show Fame Chandan Prabhakar Wife Nandini Khanna Photos: दी कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में कॉमेडियन कपिल शर्मा के अलावा चंदू चायवाले यानी चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) के हंसी के फव्वारे से तो हर कोई वाकिफ होगा. चंदन चायवाला के बारे में लोग कम ही जानते हैं फिर रही बात उनकी मैरिड लाइफ की तो उसके बारे में आपको शायद ही पता हो. आपको ‘चंदू चाय वाले’ की पत्नी से मिलवाएंगे जिनके सोशल मीडिया पर खूब चर्चे हैं.

विज्ञापन

दी कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में कॉमेडियन कपिल शर्मा के अलावा चंदू चायवाले यानी चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) के हंसी के फव्वारे से तो हर कोई वाकिफ होगा. चंदन चायवाला के बारे में लोग कम ही जानते हैं फिर रही बात उनकी मैरिड लाइफ की तो उसके बारे में आपको शायद ही पता हो. आपको ‘चंदू चाय वाले’ की पत्नी से मिलवाएंगे जिनके सोशल मीडिया पर खूब चर्चे हैं. चंदन (Chandan Prabhakar) ने सात फेरे लिए हैं, उनका नाम नंदिनी खन्ना (Nandini Khanna) है. नंदिनी इंडस्ट्री की चमक-दमक से दूर हैं. वे चंदन के साथ पब्लिक अपियरेंस भी नहीं देती हैं.

https://www.instagram.com/p/CJd14IcMnv2/

अपनी बचपन की दोस्त से शादी की है चंदन प्रभाकर ने

द कपिल शर्मा शो फेम चंदन प्रभाकर ने अपनी बचपन की सबसे अच्छी दोस्त नंदिनी खन्ना (Nandini Khanna) से शादी की है. कॉमेडियन और स्क्रिप्ट राइटर ने हमेशा माना है कि उनकी पत्नी उनका लकी चार्म है. नंदिनी से चंदन की शादी साल 2015 में हुई थी. दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है. जिसका नाम अदविका है. जिसका जन्म शादी के 2 साल बाद 2017 में हुआ था.

https://www.instagram.com/p/CNFmJYOsSz3/

कपिल के दी कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में कई आर्टिस्ट काम करते हैं और सभी की अपनी अपनी फैन फॉलोइंग है. शो में ‘चंदू चाय वाला’ का किरदार निभाने वाले कॉमेडियन चंदन प्रभाकर के फैंस की संख्या काफी है.

https://www.instagram.com/p/B_eXNabDShv/

परिवार की सेवा में व्यस्त हैं चंदन प्रभाकर

चंदू चायवाला फेम चंदन इन दिनों पंजाब में हैं. चंदन के मामा हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. चंदन अब शूटिंग की डेट निकलने के बाद ही मुंबई वापसी करेंगे फिलहाल वे अपने परिवार की सेवा में व्यस्त हैं.

जल्द शुरु होने वाला है दी कपिल शर्मा शो का अगला सीजन

दी कपिल शर्मा शो के 24 जुलाई से शुरू होने की खबरों ने सोशल मीडिया पर जोर पकड़ा है. जब शूटिंग शुरू होने की खबर पर चंदन से पूछा गया. तो उन्होंने बताया, मुझे इसकी जानकारी नहीं है. मुझे कोई मेसेज व कॉल्स अभी तक तो नहीं आए हैं. मैं अभी तो पंजाब में हूं और मामाजी की हेल्थ की वजह से यहीं पर हूं.

Posted By: Shaurya Punj

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें