21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Joe Lara Death : प्लेन क्रैश में टार्जन एक्टर Joe Lara का निधन, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

Tarzan Actor Joe Lara Death : एक्टर विलियम जोसेफ लारा के फैंस के लिए बुरी खबर हैं. जो लारा (Joe Lara) का प्लेन क्रैश में निधन हो गया है. जो के साथ उनकी पत्नी ग्वेन लारा और 5 अन्य लोग भी जेट में सफर कर रहे थे जिनकी मौत भी प्लेन क्रैश में हो गई. बता दें कि जो लारा 90 के दशक के पॉपुलर टीवी सीरीज टार्जन में टार्जन का किरदार निभाते थे.

Tarzan Actor Joe Lara Death : एक्टर विलियम जोसेफ लारा के फैंस के लिए बुरी खबर हैं. जो लारा (Joe Lara) का प्लेन क्रैश में निधन हो गया है. जो के साथ उनकी पत्नी ग्वेन लारा और 5 अन्य लोग भी जेट में सफर कर रहे थे जिनकी मौत भी प्लेन क्रैश में हो गई. बता दें कि जो लारा 90 के दशक के पॉपुलर टीवी सीरीज टार्जन में टार्जन का किरदार निभाते थे.

मीडिया रिपोर्ट् के मुताबिक, जो लारा का जेट क्रैश बोकर अमेरिकी शहर नैशविले के पास झील Tennesse में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ये हादसा शनिवार को टेमिनी हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद हुआ. इस दुर्घटना में जो लारा के अलावा ग्वेन एस लारा, विलियम जे लारा, जेनिफर जे मार्ट‍िन, ब्रांडन हाना, डेविड एल मार्ट‍िन, जेस्स‍िका वाल्टर्स और जोनाथन वॉल्टर्स की मौत हो गई.

वहीं, इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है. हादसे की सूचना मिलने के बाद से ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि तलाश एवं बचाव अभियान शनिवार रात तक जारी रहा. बता दें कि जो लारा ने 1989 में आई फिल्म टार्ज़न इन मैनहट्टन में मुख्य भूमिका निभाई थी.

Also Read: FIR फेम कविता कौशिक ने अनोखे अंदाज में किया योगा, इन जानवरों को कॉपी करती आई नजर, PHOTOS

बाद में उन्होंने 1996 और 1997 के बीच “टार्ज़न: द एपिक एडवेंचर” श्रृंखला में अभिनय किया था. जो को आख‍िरी बार 2018 में आई फिल्म समर ऑफ 67 में देखा गया था. वहीं, जो ने 2018 में ग्वेन से शादी की थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel