18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tadap Review: सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी का चला जादू, मीडिया यूजर बोले- सुपरहिट

सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी और तारा सुतारिया की फिल्म तड़प आज रिलीज हो गई हैं. फिल्म देखकर ट्विटर पर मीडिया यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे है.

Tadap Review: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की फिल्म तड़प आज रिलीज हो रही हैं. अहान इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर रहे है. अहान के साथ तारा सुतारिया, सिकंदर खेर और स्वाति कपूर जैसे स्टार्स फिल्म में हैं. फिल्म को लेकर ट्विटर पर मीडिया यूजर्स अलग- अलग तरह के रिएक्शन दे रहे है.

मिलन लुथरिया के निर्देशन में बनी फिल्म तड़प सुपरहिट तेलुगु फिल्म आरएक्स 100 का हिंदी रीमेक है. फिल्म के रिलीज के एक दिन पहले मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी, जिसमें काजोल, सलमान खान, सोहेल खान, अरबाज खान, इम्तियाज अली, भाग्यश्री, संगीता बिजलानी, जैकी श्रॉफ और उनकी वाइफ आएशा श्रॉफ, हिमेश रेशमिया,अरशद वारसी, रिया चक्रवर्ती जैसे स्टार्स शामिल हुए थे. फिल्म में ‘तुमसे भी ज्यादा’, ‘तेरे शिवा जग में’, ‘तू मेरा होगा है’ और ‘होए इश्क ना’ जैसे गाने सुनने को मिलेगा. इसके गाने इरशाद कामिल ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक प्रीतम ने दिया है.

वहीं, ट्विटर पर एक मीडिया यूजर ने तड़प का रिव्यू देते हुए लिखा, उत्कृष्ट निर्देशन, अच्छी पटकथा. एक अन्य यूजर ने लिखा, सुपहरहिट. इधर फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान (केआरके) ने भी फिल्म के बारे में अच्छा लिखा था. उन्होंने लिखा था, अहान शेट्टी ने शानदार एक्टिंग की है और भविष्य के सुपरस्टार हैं. इसका मतलब है कि साजिद नाडियाडवाला ने इंडस्ट्री को एक और स्टार दिया है.

फिल्म तड़प को लेकर कई सेलेब्स अहान शेट्टी की शुभकामनाएं दे रहे हैं. साथ ही उसकी एक्टिंग की तारीफ भी कर रहे है. सलमान खान ने फैंस से फिल्म देखने के लिए रिक्वेस्ट किया. जबकि अर्जुन रामपाल, क्रिकेट कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा, ईशा देओल स्टारकिड का हौसला अफजाई में कोई कसर नहीं छोड़ रहे.

Also Read: Vicky Kaushal और Katrina Kaif पैपराजी को देंगे चकमा, इस तरह सीधे पहुंचेंगे 5 दिसंबर को वेडिंग वेन्यू

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel