14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sushant Singh Rajput Suicide : अब निर्भया की वकील ने PM मोदी को किया ट्वीट, बोलीं – CBI जांच हो

sushant singh rajput suicide nirbhaya lawyer seema samridhi requests pm modi : सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को एक महीने से ज्‍यादा समय हो गया है. वह 14 जनू को अपने बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. प्रशंसक लगातार उनके आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं क्योंकि वे अनसुलझे सवालों के जवाब चाहते हैं.

Sushant Singh Rajput suicide Nirbhaya lawyer Seema Samridhi : सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को एक महीने से ज्‍यादा समय हो गया है. वह 14 जनू को अपने बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. प्रशंसक लगातार उनके आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं क्योंकि वे अनसुलझे सवालों के जवाब चाहते हैं. अब निर्भया की वकील सीमा समृद्धि (Seema Samridhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर सीबीआई जांच की मांग की है.

सीमा समृद्धि ने ट्वीट में लिखा,’ माननीय प्रधानमंत्री जी, सुशांत सिंह की मृत्यु का सच जानने का हम हर भारतीय का अधिकार है. लेकिन एक माह से ज्यादा समय हो जाने के बाद भी मुंबई पुलिस सच सामने लाने में नाकामयाब रही है. आपसे अनुरोध हम सब के पसंदीदा हीरो का केस आप सीबीआई को दीजिये.’

सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने गृह मंत्री अमित शाह को ट्वीट करके सीबीआई जांच शुरू करने की अपील की है. रिया चक्रवर्ती ने ट्वीट किया था,’ आदरणीय, अमित शाह, मैं सिंह राजपूतों की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती हूं, अब उनके अचानक निधन को एक महीने से अधिक समय हो गया है. झे सरकार पर पूरा भरोसा है, हालांकि न्याय के तलाश में, मैं आपसे सीबीआई जांच शुरू करने के लिए हाथ जोड़कर अनुरोध करती हूं.’

पप्‍पू यादव ने किया था ट्वीट

बिहार के पूर्व सांसद व जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने भी गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की थी. सांसद पप्पू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘अमित शाह जी आप चाहें तो इस मामले की सीबीआई जांच हो सकती है. इसे टाले नहीं.’ प्पू यादव को भेजे जवाब में अमित शाह ने लिखा कि ये मामला कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग से सम्बंधित है इसलिए ये पत्र सम्बंधित मंत्रालय को अग्रेषित किया जा रहा है.

Also Read: ‘सुशांत की छिछोरे की वजह से सोनम की फिल्‍म हो गई फ्लॉप’, क्‍यों इस निर्देशक ने कहा ऐसा…

सुब्रमण्यम स्वामी ने भी की जांच की मांग

भाजपा से राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी इस मामले की जांच के लिए एक वकील नियुक्त किया है. सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा था, ‘मैंने इशकरण को सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले में संभावित सीबीआई जांच या पीआईएल या आपराधिक शिकायत के लिए प्रॉसेस शुरू करने के लिए कहा है.’ इस बारे में इशकरण ने मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर कहा है कि सुशांत के सभी इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों जैसे सीसीटीवी, लैपटॉप, फोन आदि को फॉरेंसिक जांच के लिए संरक्षित किया जाए ताकि सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिल सके.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें