13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sushant Singh Rajput की मौत की खबर सुनकर उनके भांजे ने कही ये बात, सुनकर आपकी भी भर जाएंगी आंखें

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आकस्मिक मौत से फिल्म की दुनिया से जुड़े लोगों के अलावा उनके फैन स्तब्ध हैं. काई पो चे, शुद्ध देसी रोमांस, एम एस धौनी, राब्ता और छिछोरे जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने कैरियर की शुरूआत बतौर बैक ग्रउंड डांसर के रूप में काम किया है. श्यामक डावर के डांस निर्देशन में बने गीत धूम अगेन में सुशांत, ऋतिक के बैकग्राउंड डांसर के रूप में नजर आए थे.

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आकस्मिक मौत से फिल्म की दुनिया से जुड़े लोगों के अलावा उनके फैन स्तब्ध हैं. काई पो चे, शुद्ध देसी रोमांस, एम एस धौनी, राब्ता और छिछोरे जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने कैरियर की शुरूआत बतौर बैक ग्रउंड डांसर के रूप में काम किया है. श्यामक डावर के डांस निर्देशन में बने गीत धूम अगेन में सुशांत, ऋतिक के बैकग्राउंड डांसर के रूप में नजर आए थे.

मुंबई में कल नम आंखों से सुशांत सिंह राजपूत को आखिरी विदाई दी गई. विले पार्ले के सेवा समाज घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ. कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोगों को शामिल होने की इजाजत है, इसलिए सुशांत की अंतिम यात्रा में सिर्फ उनके करीबी लोग शामिल हुए थे. सुशांत के अंतिम संस्कार में घर के बारह लोग शामिल हुए थे.

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से सुशांत के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए छिछोरे फिल्म की उनके कोस्टार श्रद्धा कपूर और वरुण शर्मा, राब्ता एक्ट्रेस कृति सेनन, दिल बेचारा के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा पहुंचे थे. इसके अलावा केदारनाथ और काई पो चे डायरेक्टर अभिषेक कपूर और उनकी पत्नी प्रज्ञा भी वहां पहुंचे थे. इसके अलावा उनकी दोस्त रिया चक्रवर्ती भी हॉस्पिटल पहुंची थीं.

सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में उनकी एक बहन श्वेता कीर्ति सिंह नहीं पहुंच पाईं थीं. श्वेता का पांच साल का एक बेटा अपने मामा सुशांत सिहं के बेहद करीब और चहेता था. मामा सुशांत की मौत की खबर सुनने के बाद श्वेता ने अपने पांच साल के बच्चे निर्वाण की प्रतिक्रिया बताया है और इसे सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है. निर्वाण के बातें सुनकर कोई भी भावुक हो जाए.

श्वेता ने बताया कि जब उन्होंने अपने बेटे को सुशांत यानी उनके मामा की मौत की खबर दी तो निर्वाण ने 3 बार एक ही बात कही- लेकिन वह आपके दिल में जिंदा है. निर्वाण की बात सुनकर सुशांत के फैन्स को ये बात समझनी चाहिए की वो सबके दिल में हैं, और इससे सुशांत के फैन्स कोई गलत कदम ना उठाएं.

https://www.facebook.com/sskirti/posts/10158108759596253

दरअसल सुशांत की बहन श्वेता अमेरिका में रहती हैं. फेसबुक पोस्ट के जरिए श्वेता ने बताया कि वो मंगलवार यानी 16 जून को भारत के लिए रवाना होंगी और दिल्ली होते हुए मुंबई पहुंचेगी. हालांकि अब श्वेता को ये चिंता भी सता रही है कि वो भारत तो पहुंच जाएंगी लेकिन अपने परिवार के पास शायद नहीं पहुंच पाएंगी. दरअसल विदेश से आने वाले यात्रियों को कम से कम 7 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन होने के सरकार के आदेश हैं.

श्वेता ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा – सभी की मदद से भारत जाने के लिए टिकट कंफर्म हो गए हैं. मैं 16 तारीख को उड़ान भरुंगी. दिल्ली होते हुए मुंबई पहुंचुंगी. 7 दिन तक क्वारंटाइन पीरियड की चिंता है. क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे कि इससे बचा जा सके ? मुझे जल्द से जल्द अपने परिवार से मिलने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें