ICC T20 Ranking: सूर्यकुमार यादव बने दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज, पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को छोड़ा पीछे

**EDS: FILE PHOTO** Mohali: In this file photo dated Sept. 20, 2022, Indian batter Suryakumar Yadav plays a shot during a T20 cricket match against Australia, in Mohali. Yadav on Wednesday, Nov. 2, 2022, became the world's number one batter in T20 Internationals, overtaking Pakistan's Mohammad Rizwan. (PTI Photo/Kamal Kishore)(PTI11_02_2022_000090A)
आईसीसी द्वारा जारी टी 20 सूचि में बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में सूर्यकुमार 863 पॉइंट के साथ विश्व क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में शीर्ष पर काबिज हो गए हैं. इससे पहले भारत की तरफ से सिर्फ विराट कोहली ही आईसीसी की टी 20 रैंकिंग में नंबर एक रह चुके हैं.
टी 20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं. आईसीसी द्वारा जारी सूचि में बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में सूर्यकुमार 863 पॉइंट के साथ विश्व क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में शीर्ष पर काबिज हो गए हैं. इससे पहले पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (842 पॉइंट) इसी साल 4 सितम्बर से नंबर एक थे जिसे यादव ने पीछे छोड़ते हुए दुनिया में अपना डंका बजा दिया है.
टी 20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नीदरलैंड के खिलाफ 25 गेंद में 51 रन, फिर पर्थ में जब भारत के 49 रन पर पांच विकेट गिर गए थे, तब बिना दबाव में आये दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 40 गेंद में ताबड़तोड़ 60 रन और आज बांग्लादेश के खिलाफ 187.50 के स्ट्राइक रेट 16 गेंद में 30 रन की पारी उन्हें नंबर एक का ताज दिलाने में मददगार साबित हुई.
Also Read: T20 World Cup 2022: रोमांचक मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को दी मात, सेमीफाइनल का कटाया टिकट
सूर्यकुमार दुनिया के 23वें और भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं जो टी20 में इस मुकाम तक पहुंचे हैं. इससे पहले भारत की तरफ से सिर्फ विराट कोहली ही आईसीसी की टी 20 रैंकिंग में नंबर एक रह चुके हैं. कोहली 897 पॉइंट हासिल कर साल 2014 से 2017 के बीच 1013 दिनों तक रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए थे.
सूर्यकुमार ने अब तक 38 टी 20 अंतराष्ट्रीय मैच खेला है जिसमें उन्होंने 1 शतक और 11 अर्धशतक लगाकर कुल 1209 रन बनाए हैं. साल 2022 में कुल 27 टी 20 मैच खेले हैं जिसमें 965 रन बनाये हैं. एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय मैचों की बात करें तो इन्होने 13 मैच खेल कर 640 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक शामिल है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




