19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chup Teaser: सनी देओल की थ्रिलर फिल्म चुप का टीजर हुआ जारी, गुरुदत्त के बर्थ एनिवर्सरी पर किया गया रिलीज

Chup Teaser: फिल्म चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट का टीजर जारी किया है. इसमें गुरु दत्त की फिल्म 'कागज के फूल' का गाना 'वक्त ने किया क्या हसीं सितम' सुनाई दे रहा है.

Chup Teaser: फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर गुरु दत्त की आज बर्थ58वीं एनिवर्सरी है. इस खास मौके पर चीनी कम, की एंड का, शमिताभ, पैडमैन जैसी फिल्मों के निर्माता आर बाल्की ने अपने नयी फिल्म चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट (Chup: Revenge Of The Artist) का टीजर जारी किया है. इसमें सनी देओल, पूजा भट्ट, श्रेया धनवंतरी और दुलकर सलमान है.

फिल्म चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट का टीजर

अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर पर फिल्म चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट का टीजर जारी किया है. 37 सेकेंड का ये टीजर देखने में काफी दिलचस्प लग रहा है. फिल्म निर्माता गुरु दत्त की पुण्यतिथि पर फिल्म के मोशन पोस्टर की घोषणा की गई. टीजर के शुरुआत में दुलकर सलमान दिखते है. इसमें गुरु दत्त की फिल्म ‘कागज के फूल’ का गाना ‘वक्त ने किया क्या हसीं सितम’ भी सुनाई दे रहा है.


साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म

फिल्म क्रिटिक्स करण आर्दश ने टीजर शेयर किया है. ये एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है. हालांकि फिल्म का ट्रेलर कब आएगा, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें कि गुरुदत्त का निधन 10 अक्टूबर 1964 को हुआ था. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में दी है, जिनमें प्यासा, कागज के फूल, गुलाम शामिल है.


‘गदर 2’ की शूटिंग हुई पूरी

सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ की शूटिंग पूरी हो गई है. ये फिल्म साल 2001 में आई थी और इसमें अमीषा पटेल है. गदर 2 की शूटिंग उत्तर प्रदेश में हुई है. एक्ट्रेस अक्सर शूटिंग की तसवीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती थी. बता दें कि गदर एक सुपरहिट फिल्म थी और बॉक्स ऑफिस पर इसने धूम मचा दी थी. इसका निर्देशक अनिल शर्मा ने किया है.

Also Read: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘Gadar 2’ को लेकर आया नया अपडेट, रिलीज डेट की अनाउंसमेंट जल्द
अमिताभ बच्चन का पोस्ट

वहीं, अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तसवीरें पोस्ट की है. पहली फोटो में बिग बी है और दूसरे में उनके बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे : जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे, वो मेरे बेटे होंगे…आप अभिषेक हैं.. सबसे सच्चे उत्तराधिकारी.. मेरा गौरव, मेरा परम आनंद.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel