ePaper

सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा के साथ काम करने की जताई इच्छा! शो को लेकर कही ये बात

29 Sep, 2021 10:59 am
विज्ञापन
सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा के साथ काम करने की जताई इच्छा! शो को लेकर कही ये बात

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच की लड़ाई से हर कोई वाकिफ है. हालांकि अब दोनों के रिश्ते सुधरते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में एक अवॉर्ड शो में सुनील ने कहा कि अगर उन्हें अच्छा किरदार मिले तो कपिल के साथ काम करने के लिए तैयार हैं.

विज्ञापन

टीवी का सबसे चर्चित शो ‘द कपिल शर्मा’ को दर्शक काफी पसंद करते हैं. इस शो में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) की मजेदार जोड़ी को हर कोई मिस करता है. शो में सुनील ग्रोवर गुत्थी का रोल निभाते थे, जो दर्शकों के साथ-साथ सेलेब्स में भी काफी फेमस था. बाद में वह द कपिल शर्मा शो में डॉ. मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी के रूप में नजर आए.

हालांकि 2017 में दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद सुनील ग्रोवर ने शो छोड़ दिया था. तबसे दर्शक गुत्थी का इंतजार करते हैं. लेकिन जैसा कि कहते है ना वक्त हर जख्म भर देता है, वहीं इन दोनों के साथ भी हुआ. हाल ही में एक अवॉर्ड शो में सुनील ग्रोवर पहुंचे थे. जहां इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा द कपिल शर्मा शो में अगर उन्हें अच्छा किरदार मिले तो कपिल के साथ काम करने के लिए तैयार हैं.

जानकारी के मुताबिक इसी शो में सुनील ग्रोवर ने रैपिड फायर राउंड खेला. इस दौरान सवाल-जवाब के बीच पूछा कि किस एक्टर को लॉफ्टर मिनिस्ट्री देनी चाहिए, तो सुनील ने कपिल शर्मा का नाम लिया. जिसके बाद से फैंस लगातार ऐसा क्यास लगा रहे हैं, कि जल्द दी दोनों को साथ काम करते हुए देखा जाएगा.

Also Read: KBC 13 के मेकर्स से दोबारा हुई बड़ी चूक, नेशनल टीवी पर पूछ डाला ‘गलत’ सवाल!

इस दौरान सुनील से यह भी पूछा गया कि क्या वह दोबारा कपिल शर्मा के साथ काम करेंगे ? जिसपर उन्होंने कहा, अगर कोई अच्छा कॉन्सेप्ट ऑफर किया जाता है तो कपिल के साथ जरूर काम करेंगे. उन्होंने कहा शो के दौरान मुझे दर्शकों का काफी प्यार मिला था. कई सारे शानदार पल है, याद करने के लिए.

वर्कफ्रंट की बात करें, तो सुनील ग्रोवर ‘सनफ्लॉवर’ मूवी में नजर आए थे, जो ओटीटी पर रिलीज हुई थी. सुनील ने छोटे पर्दे पर गुत्थी और डॉक्टर गुलाटी के किरदार में दर्शकों को खूब हंसाया था.

Also Read: Twinkle Khanna ने दिखाया मैरिज डायरीज, देखिए कैसे बात करते-करते बहस हो जाती है शुरू

Posted By Ashish Lata

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें