18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वासेपुर में शादी होने वाली है, किसी को नहीं छोड़ूंगा…परीक्षा में नकल करते पकड़ाया तो छात्र ने दी धमकी

परीक्षा में नकल करते पकड़ने जाने पर पहले छात्र ने वीक्षक को धमकी दी. कहा वासेपुर में शादी होने वाली है. किसी को नहीं छोड़ूंगा... जब वीक्षक व कर्मचारियों ने विरोध किया तो वह हाथापाई करने लगा.

धनबाद पीके राय कॉलेज में सेमेस्टर पांच की परीक्षा चल रही है. गुरुवार को परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी नकल कर रहा था, यह देख कर एक वीक्षक ने उसे पकड़ लिया. पकड़ने जाने पर पहले उसने वीक्षक को धमकी दी : वासेपुर में शादी होने वाली है. किसी को नहीं छोड़ूंगा… जब वीक्षक व कर्मचारियों ने विरोध किया तो वह हाथापाई करने लगा. यह सब देख सेंटर में हंगामा मच गया. इस बीच जब प्राचार्य, अन्य शिक्षक व कर्मचारी समझाने आये, तो उक्त परीक्षार्थी उन लोगों से भी उलझ गया. बाद में मामले की जानकारी सरायढेला पुलिस को दी गयी. उसे थाना ले जाया गया. पकड़ाये परीक्षार्थी का नाम अरमान है. वह केएसजीएम, निरसा के यूजी ओल्ड कोर्स सेमेस्टर-5 का छात्र है. वह आसनसोल का रहने वाला है.

पाॅलिटिकल साइंस की दे रहा था परीक्षा

पेपर-12 की परीक्षा दूसरी पाली में थी. उसी दौरान वीक्षक आलमगीर आलम ने अरमान को पर्चा देख कर लिखते हुए रंगेहाथ पकड़ा. मना करने पर वह उलझ गया और धक्का-मुक्की शुरू कर दी. विश्वविद्यालय प्रशासन को घटना की जानकारी दी गयी. इसके बाद छात्र को निष्कासित कर दिया गया.

Also Read: धनबाद : 16 घंटे तक गर्भवती को नहीं मिला बेड, गर्भ में छह माह के मासूम ने तोड़ा दम

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel