29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

एशिया कप को अपने नाम करने से एक कदम दूर भारत, 10वीं बार फाइनल में बनाई जगह

भारत और श्रीलंका के बीच महा मुकाबले में भारत ने एक बार फिर शानदार जीत दर्ज की. कुलदीप यादव ने 9.3 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट चटकाए. भारत ने 10वीं बार एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई है.

मंगलवार को एशिया कप सुपर 4 का मुकाबला आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला गया. भारत और श्रीलंका के बीच महा मुकाबले में भारत ने एक बार फिर शानदार जीत दर्ज की है.भारत ने श्रीलंका को 41 रनों से मात दी. एक बार फिर बायें हाथ के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव की फिरकी रंग लाई. कुलदीप यादव ने 9.3 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने शुरुआती ओवरों में श्रीलंका की टीम पर अपना शिकंजा कसा. भारतीय टीम की शानदार गेंदबाजी ने 172 रन पर श्रीलंका के सारे बल्लेबाजों को धराशायी कर दिया.भारत ने 10वीं बार एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई है. एशिया कप में भारत ने मजबूत प्रदर्शन किया है.अनुमान लगाया जा रहा है कि, एशिया कप इस वर्ष भारत जीतेगी. एशिया कप को अपने नाम करने से भारतीय सेना केवल एक कदम दूर है.

The Asia Cup Super 4 match was played at R Premadasa Stadium, Colombo on Tuesday. In the great match between India and Sri Lanka, India has once again registered a spectacular victory. India defeated Sri Lanka by 41 runs. Once again the spin of Kuldeep Yadav, a left arm spin bowler, paid off. Kuldeep Yadav took 4 wickets for 43 runs in 9.3 overs. Jasprit Bumrah and Mohammed Siraj tightened their grip on the Sri Lankan team in the initial overs. The brilliant bowling of the Indian team destroyed all the Sri Lankan batsmen for 172 runs. India has made it to the final of the Asia Cup for the 10th time. India has performed strongly in the Asia Cup. It is estimated that India will win the Asia Cup this year. Indian Army is just one step away from winning the Asia Cup.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें