22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में ईवीएम स्ट्रांग रूम से सीसीटीवी कैमरे हटाने की अफवाह पर सपाइयों की जुटी भीड़, जानें पूरा मामला

यूपी में आज ईवीएम स्ट्रांग रूम की निगरानी में लगे समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों के सीसीटीवी कैमरे हटाने की अफवाह उड़ गई. जिसके बाद सपाईयों की भीड़ एकत्रित हो गई.

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को अचानक ईवीएम स्ट्रांग रूम की निगरानी को लगे समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रत्याशियों के सीसीटीवी कैमरे हटाने की अफवाह उड़ गई. जिसके चलते कुछ ही देर में सपाईयों की भीड़ स्ट्रांग रूम के बाहर एकत्र हो गई. सपाईयों ने अफसरों से बातचीत की.

अपर जिलाधिकारी प्रशासन (एडीएम-ई) ने पूर्व मंत्री अताउर्रहमान, पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, शहर प्रत्याशी राजेश अग्रवाल, जिला महासचिव सत्येंद्र यादव, संजीव यादव से बातचीत की. जिसके बाद एडीएम-ई ने बताया कि कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं हटा है. सुरक्षा की दृष्टि से कुछ और कैमरे लगवाएं गए हैं. इसके बाद सपाई शांत हुए हैं.

बरेली की नौ विधानसभा में 14 फरवरी को मतदान होने के बाद ईवीएम को परसाखेड़ा स्थित राज्य भंडारण गृह (एसडब्ल्यूसी) गोदाम में स्ट्रांग रूम बनाकर रखी गई थीं. यहां प्रशासन के साथ ही सपा प्रत्याशियों ने भी सीसीटीवी कैमरे लगाएं हैं, लेकिन शुक्रवार को डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एडीएम-ई वीके सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव कुमार पांडे, एसडीएम सदर, सभी आरओ और एआरओ अफसर मतगणना कक्ष और व्यवस्थाओं को परखने पहुंचे थे.

इसी दौरान सपाइयों में सीसीटीवी कैमरे हटाने की अफवाह उड़ गई. जिसके चलते कुछ ही देर में पूर्व मंत्री अताउर्रहमान, पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम, शहर प्रत्याशी राजेश अग्रवाल समेत संगठन के प्रमुख लोग भी पहुंच गए. इन लोगों ने मुख्य गेट पर पहुंचकर नाराजगी जताई. इसके बाद एडीएम-ई वीके सिंह ने प्रत्याशियों को बताया कि कोई कैमरा नहीं हटाया गया है.

मतगणना की तैयारियों को लेकर अफसर निरीक्षण के लिए आएं थे. मतगणना किस तरह, कैसे और पारदर्शिता के साथ कराने की तैयारी चल रही है. इसकी सुरक्षा और मजबूत की गई है. मतगणना पूरी पारदर्शिता के साथ होगी. बिल्कुल भी डरने की जरूरत नहीं होगी. इसके बाद सपाई शांत हुए. सपा प्रत्याशियों और संगठन पदाधिकारियों ने स्ट्रांग रूम के चारों तरफ घूमकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इसके बाद कंट्रोल रूम में भी सीसीटीवी कैमरा देखे.

सपाइयों ने बढ़ाई निगरानी

ईवीएम स्ट्रांग रूम के बाहर सपा नेता सुरक्षा की निगरानी को कैंप लगाकर बैठे हैं, लेकिन लखनऊ की घटना होने के बाद निगरानी करने वाले सपाइयों की संख्या बढ़ गई है.रात में प्रत्याशी भी बैठ रहे हैं.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें