21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रयागराज: सपा विधायक विजमा यादव को आज सुनाई जाएगी सजा, विधायकी पर मंडराया खतरा, 22 साल पुराना है मामला

प्रयागराज: हत्या से जुड़े मामले में प्रदर्शन के दौरान सपा विधायक विजमा यादव और उनके समर्थकों पर पुलिस पर पथराव, जानलेवा हमला करने का आरोप है. इसके साथ ही उग्र लोगों ने सड़क पर खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाया अन्य वाहनों में तोड़फोड़ की. इसे लेकर सराय इनायत थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी.

प्रयागराज जनपद की प्रतापपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक विजमा यादव से जुड़े मामले में गुरुवार को स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. 22 साल पुराने इस मुकदमे में सुनवाई पूरी हो चुकी है. सपा विधायक विजमा यादव पर आरोप है कि उन्होंने प्रयागराज के सराय इनायत इलाके में पुलिस टीम पर हमला किया था. समर्थकों के साथ किए गए इस हमले में कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे.

हत्या से जुड़े मामले में हुआ था प्रदर्शन

दरअसल सहसा चौकी के सामने श्यामबाबू के सात साल के बेटे आनंदी जी उर्फ छोटू की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. इसके बाद लोगों ने उसके शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया था और बल्ली आदि रखकर बलवा किया गया था. इस भीड़ में कई लोग असलहों से लैस थे. इन लोगों ने मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सराय इनायत, कृपाशंकर दीक्षित और पुलिस की टीम पर पथराव किया. जिसके बाद काफी हंगामा देखने को मिला था. इस मामले में विजमा यादव समेत कई लोग आरोपी बनाए गए थे. इस मामले में सराय इनायत थाने में मामला दर्ज किया गया था.

विजमा यादव और समर्थकों पर जानलेवा हमला करने का आरोप

सपा विधायक विजमा यादव और उनके समर्थकों पर पुलिस पर पत्थर से जानलेवा हमला करने का आरोप है. इसके साथ ही उग्र लोगों ने सड़क पर खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाया अन्य वाहनों में तोड़फोड़ की. इसे लेकर तत्कालीन पुलिस उपनिरीक्षक कृपाशंकर दीक्षित की ओर से सराय इनायत थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई.

Also Read: श्रीकाशी विश्वनाथ के भक्तों को महंगाई का झटका! महंगी हुई मंगला और भोग आरती, एक मार्च से देने होंगे इतने रुपये
पथराव में 31 पुलिसकर्मी हुए थे जख्मी

इस उग्र प्रदर्शन और पथराव में कुल 31 पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे. पुलिस के जांच पूरी करके बाद मामला कोर्ट में पहुंचा, जहां अभियोजन की ओर से मुकदमे के ट्रायल के दौरान 16 गवाह पेश किए गए. इसके साथ ही 12 घायलों का साक्ष्य अभियोजन कराया गया. इस मामले में सपा विधायक विजमा यादव समेत 15 अभियुक्तों का ट्रायल चल रहा है. अब गुरुवार को एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट प्रयागराज के जज दिनेश चंद्र शुक्ला इस मामले में अपना फैसला सुनाएंगे.

Sanjay Singh
Sanjay Singh
working in media since 2003. specialization in political stories, documentary script, feature writing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel