9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजेपी के बाद अब अखिलेश यादव ने भी फतेहपुर में चली 2017 की चाल, जानें पांच सीटों पर किसे बनाया उम्मीदवार

UP Election 2022: बीजेपी के बाद अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी फतेहपुर में 2017 की चाल चली है. उन्होंंने पांच सीट पर प्रत्याशी घोषित किया है. अयाहशा विधानसभा सीट से सपा ने इस बार विशम्भर निषाद (राज्यसभा सांसद) को मैदान में उतारा है.

UP Election 2022: समाजवादी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर सोमवार शाम फतेहपुर जिले की 6 विधानसभा सीटों में से खागा को छोड़ पांच पर उम्मीदवार घोषित कर दिए. जारी लिस्ट के मुताबिक, सपा ने कुल 159 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किया है.

चार पुराने प्रत्याशियों पर सपा ने जताया भरोसा

बता दें, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फतेहपुर की चार विधानसभा सीटों पर उन्हीं प्रत्याशियों पर एक बार फिर दांव लगाया है, जिन्हें 2017 के विधानसभा चुनाव में आजमा चुके हैं. वहीं, अयाहशा विधानसभा सीट पर सपा ने इस बार अयोध्या प्रसाद की जगह विशम्भर निषाद ( राज्यसभा सांसद) को मैदान में उतारा है. वही्ं, बीजेपी ने चार सीटों पर एक बार फिर वर्तमान विधायकों पर ही भरोसा जताया है.

Also Read: रामपुर में बीजेपी का मास्टर प्लान, ‘नवाब’ और ‘सक्सेना’ खानदान खत्म करेंगे ‘आजम खान परिवार’ का वर्चस्व ?
सपा ने इन सीटों पर घोषित किया उम्मीदवार
जहानाबाद विधानसभा

समाजवादी पार्टी ने जहानाबाद विधानसभा सीट से मदन गोपाल वर्मा को एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है. 2017 के विधानसभा चुनाव में मदन गोपाल वर्मा सपा के टिकट पर चुनाव लड़कर दूसरे स्थान पर रहे थे, तब उन्हें 33 हजार 832 मत मिले थे. जबकि अपना दल के जय कुमार जैकी ने 81438 मत हासिल कर जीत दर्ज की थी.

Also Read: UP Chunav 2022: समाजवादी पार्टी ने जारी की 159 उम्मीदवारों की लिस्ट, आजम खान रामपुर से लड़ेंगे चुनाव
बिंदकी विधानसभा

सपा ने बिंदकी विधानसभा से एक बार फिर रामेश्वर दयाल गुप्ता उर्फ दयालु गुप्ता को मैदान में उतारा है. सपा ने 2017 के चुनाव में भी यहां से रामेश्वर दयाल को ही मैदान में उतारा था. तब रामेश्वर दयाल 41 हजार 618 मत के साथ दूसरे स्थान पर रह गए थे. बीजेपी के करण सिंह पटेल ने इस सीट पर 56 हजार 308 मत के अंतर से जीत दर्ज की थी. उन्हें 97 हजार 996 मत मिले थे.

फतेहपुर विधानसभा

समाजवादी पार्टी ने फतेहपुर विधानसभा सीट से चंद्र प्रकाश लोधी को एक बार फिर उम्मीदवार घोषित किया है. 2017 के विधानसभा चुनाव में चंद्र प्रकाश लोधी दूसरे स्थान पर रहे थे. उन्हें 57 हजार 983 मत मिले थे. वहीं, इस सीट पर तब बीजेपी के विक्रम सिंह ने 89 हजार 481 मत हासिल कर जीत दर्ज की थी. बीजेपी ने विक्रम सिंह को एक बार फिर मैदान में उतारा है.

अयाहशाह विधानसभा

सपा ने अयाहशाह विधानसभा सीट पर इस बार राज्यसभा सांसद विशम्भर निषाद को मैदान में उतारा है. पिछले विधानसभा चुनाव में सपा ने इस सीट से अयोध्या प्रसाद को मैदान में उतारा था. जबकि बीजेपी ने इस एक सीट पर एक बार फिर वर्तमान विधायक विकास गुप्ता पर ही दांव खेला है.

Also Read: UP Chunav 2022: रामपुर में आजम खान को हराना BJP के लिए बड़ी चुनौती, यहां कभी नहीं खिल सका कमल
हुसैनगंज विधानसभा

समाजवादी पार्टी ने हुसैनगंज विधानसभा से एक बार फिर ऊषा मौर्या को मैदान में उतारा है. वह 2017 के विधानसभा चुनाव में 18 हजार 593 मत के अंतर से दूसरे नंबर पर रह गईं थी. वहीं, बीजेपी ने इस सीट पर पहले ही वर्तमान विधायक रणवेन्द्र प्रताप धुन्नि पर ही दांव चला है. पिछले विधानसभा चुनाव में धुन्नी को 73 हजार 598 मत मिले थे.

फतेहपुर में चौथे चरण में होगा मतदान

फतेहपुर जिले की सभी विधानसभा सीटों पर 23 फरवरी को चौथे चरण में मतदान होगा. वहीं, नोटिफिकेशन जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 27 जनवरी को जारी किया जाएगा. तीन फरवरी को नामांकन की लास्ट डेट है. चार फरवरी को नामांकन की जांच और सात फरवरी को प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. 27 फरवरी को मतदान के बाद 10 मार्च को रिजल्ट घोषित किया जाएगा.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें