18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शादी से पहले इस तरह रोमांस करते थे सोनम कपूर-आनंद आहूजा, देखें UNSEEN PHOTOS

सोनम कपूर ने आनंद अहूजा संग कुछ अनसीन फोटोज शेयर की है, इन तसवीरों में एक्ट्रेस बारिश का लुत्फ उठाते देखी जा सकती है. बता दें कि लवबर्ड्स की ये तसवीरें डेटिंग के समय की है. मई 2018 में कपल ने एक दूसरे संग शादी की थी. वहीं अगस्त में दोनों ने अपने पहले बच्चे बेटे वायु कपूर आहूजा का स्वागत किया.

बॉलीवुड की स्टाइलिश अदाकारा सोनम कपूर अपनी स्टाइलस्टेटमेंट को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. अब सोनम ने आनंद अहूजा संग अपनी कुछ पुरानी तसवीरें शेयर की है, जिसमें कपल एक दूसरे के साथ काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. ये फोटोज उनकी डेटिंग के समय की है, दोनों बारिश में एक छतरी के नीचे खड़े है. उन्हें आनंद के साथ लंदन में अपना बेस्ट टाइम एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने व्यक्त किया कि वह अपने बिजी शेड्यूल के कारण ये पल कितना ‘मिस’ करती हैं.

सोनम ने शेयर की अनसीन फोटोज

तस्वीर में सोनम ने चेकर्ड ड्रेस के साथ लेदर पैंट और ब्लैक शूज पहने हैं. उन्होंने एक भूरे रंग का बैकपैक कैरी किया है और अपने बालों को खुला रखा है. आनंद ने ग्रीन कपल की स्वेटशर्ट और डार्क पैंट के साथ कैजुअल शूज पहने थे. दोनों ने एक छाता पकड़ रखा था और कैमरे को पोज देते हुए पीछे मुड़कर देखा. इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, ‘मैं आपको मिस करती हूं और मैं इसे मिस करती हूं…लव यू @anandahuja एक साथ रहने का इंतजार नहीं कर सकता. उन्होंने हैशटैग के तौर पर ‘एवरीडे फेनोमेनल’ का इस्तेमाल किया. पोस्ट पर आनंद ने कमेंट करते हुए लिखा, “हमारी एक साथ पहली/सुपर शुरुआती तस्वीरों में से एक! 7 साल पहले, है ना?”

फैंस कर रहे कमेंट

फोटो पर अभिनेत्री नरगिस फाखरी ने लिखा, “क्यूट (स्माइली इमोजी).” फोटोग्राफर अमृता सामंत ने कमेंट किया, “कपल गोल”. एक फैन ने लिखा, “प्रभावशाली जोड़ी.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “सबसे प्यारे, मिस यू टू”. एक अन्य यूजर ने लिखा, “दोनों साथ में कितने क्यूट लग रहे हैं…आपकी जोड़ी यू ही बनी रहें”. बता दें कि मई 2018 में शादी करने से पहले सोनम और आनंद आहूजा ने कुछ साल डेट किया था. दोनों ने अपने पहले बच्चे बेटे वायु कपूर आहूजा का पिछले साल अगस्त में स्वागत किया.

Also Read: सोनम कपूर ने इतने करोड़ में बेचा अपना आलीशान बंगला, जानें एक्ट्रेस की नेटवर्थ
इन प्रोजेक्ट का सोनम कपूर हैं हिस्सा

वर्कफ्रंट की बात करें तो फैंस सोनम को फिल्म ब्लाइंड में देखेंगे. इसका निर्देशन शोम मखीजा ने किया है. फिल्म में पूरब कोहली, विनय पाठक और लिलेट दुबे मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म इसी साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. इसके अलावा एक्ट्रेस कई विज्ञापन और फैशन शोज में बिजी हैं.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel