16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Somvar Vrat Aarti: सोमवार को करें शिवजी को प्रसन्न, पढ़ें आरती, मिलेगी सफलता

Somvar Vrat Aarti : सोमवार व्रत शिवजी को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है. वैसे तो भक्त जन सम्पूर्ण वर्ष प्रत्येक सोमवार के दिन व्रत करते रहते है परन्तु चैत्र, शुक्लाष्टमी तिथि, आर्द्र नक्षत्र, सोमवार को अथवा श्रावण मास के प्रथम सोमवार को व्रत शुरू करने का विशेष ही महत्त्व है.

Somvar Vrat Aarti : सोमवारी व्रत में भक्त जन उपवास रखते हैं तथा किसी शिव मंदिर में जाकर, शिवलिंग के ऊपर बेलपत्र, धतूरा तथा जल वा दुग्ध का अभिषेक करते है साथ ही प्रसाद के रूप में फल चढ़ाते है. इस प्रकार विधि पूर्वक पूजा अर्चना करने के बाद शिवजी की आरती करनी चाहिए। कहा जाता है की बिना आरती के आपके द्वारा किये व्रत का पूर्ण फल नही मिलता है अतः आरती अवश्य ही करनी चाहिए.

आरती करत जनक कर जोरे।

बड़े भाग्य रामजी घर आए मोरे॥

जीत स्वयंवर धनुष चढ़ाए।

सब भूपन के गर्व मिटाए॥

तोरि पिनाक किए दुइ खंडा।

रघुकुल हर्ष रावण मन शंका॥

आई सिय लिए संग सहेली।

हरषि निरख वरमाला मेली॥

गज मोतियन के चौक पुराए।

कनक कलश भरि मंगल गाए॥

कंचन थार कपूर की बाती।

सुर नर मुनि जन आए बराती॥

फिरत भांवरी बाजा बाजे।

सिया सहित रघुबीर विराजे॥

धनि-धनि राम लखन दोउ भाई।

धनि दशरथ कौशल्या माई॥

राजा दशरथ जनक विदेही।

भरत शत्रुघन परम सनेही॥

मिथिलापुर में बजत बधाई।

दास मुरारी स्वामी आरती गाई॥

व्रत का फल

जीवन धन-धान्य से भर जाता है।

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel