20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा में उमड़ सकती है 25 लाख से अधिक की भीड़, बांके बिहारी मंदिर ने एडवाइजरी की जारी

वर्ष 2022 में बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान हादसा हुआ था. इसी को देखते हुए इस बार पहले से मंदिर प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है. बच्चों, बुजुर्गों, बीमार महिलाओं के लिये विशेष दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं.

मथुरा: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रशासन की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है. इस एडवाइजरी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर दर्शन और मंगला आरती का समय भी घोषित कर दिया गया है. लेकिन मंगला आरती के लाइव दर्शन को लेकर कोई भी आदेश जारी नहीं हुआ है.

भगवान श्रीकृष्ण की नगरी में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी. हर वर्ष की तरह इस बार भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे. श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर दर्शन करने के साथ-साथ तमाम श्रद्धालु वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर भी पहुंचेंगे. इस बार बांके बिहारी मंदिर और आसपास के अन्य मंदिरों पर जन्माष्टमी के अवसर पर करीब 25 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन ने भी सभी इंतजाम दुरुस्त करने शुरू कर दिए हैं.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के समय में परिवर्तन किया गया है. सुबह और शाम को मंदिर अपने नियमित समय पर खुलेगा. रात 12 बजे महाभिषेक होगा. इसके बाद मंदिर के पट रात 1.45 पर दर्शन के लिए खुलेंगे. वर्ष में एक बार होने वाली मंगला आरती रात 1.55 पर होगी. इसके बाद मंदिर सुबह 5.30 बजे तक दर्शन के लिए खुला रहेगा.

वर्ष 2022 में बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान हादसा हुआ था. ऐसे में प्रशासन इस बार लाइव दर्शन की व्यवस्था कर रहा था. प्रशासन मंगला आरती के लाइव दर्शन जगह-जगह एलईडी स्क्रीन के जरिए भक्तों को कराना चाहता है. जिससे मंदिर में भीड़ का दबाव न हो. लेकिन इस पर मंदिर प्रबंधन कोई निर्णय नहीं ले सका. मंदिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा ने बताया कि मामला कोर्ट में है. निर्णय वहीं से होगा क्योंकि भगवान का फोटो लेना मना है.

बांके बिहारी मंदिर प्रशासन ने जारी की सलाह

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बांके बिहारी मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है. उन्होंने अपील की है कि बांके बिहारी के दर्शन से पहले सभी श्रद्धालु एक बार इस एडवाइजरी को जरूर पढ़ें.

  • मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु बैग व कीमती सामान ना लेकर आए.

  • मंदिर में किसी भी परेशानी से बचने के लिए निर्धारित प्रवेश और निकास मार्गों का ही प्रयोग करें.

  • मंदिर में आने व जाने का रास्ता और गेट अलग-अलग बनाए गए हैं. ऐसे में श्रद्धालु जूता-चप्पल पहन कर मंदिर में प्रवेश न करें. जूता-चप्पल की व्यवस्था मंदिर की तरफ से मंदिर से जुड़ने वाले सभी मुख्य मार्गों पर की गई है.

  • सभी श्रद्धालु जेब कतरों व चेनपुलिंग करने वालों और मोबाइल चोरों से सावधान रहें.

  • प्रमुख त्यौहार होने के कारण दर्शनार्थियों को वृंदावन में ट्रैफिक जाम एवं गलियों में भीड़ के अत्यधिक दबाव की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. अतः अनावश्यक समस्याओं से बचने के लिये भीड़ की स्थिति का आकलन करने के बाद ही वृंदावन आएं.

  • श्रद्धालु अपने परिजनों की जेब में पता एवं फोन नंबर की पर्ची अवश्य रखें. ताकि बिछड़ने पर सूचित किया जा सके.

  • मंदिर की तरफ से खोया पाया केंद्र श्रीबांके बिहारी जी पुलिस चौकी पर बनाया गया है.

  • श्रद्धालु लपकों एवं अन्य असामाजिक तत्वों से सावधान रहें और अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करें.

  • श्रद्धालु भीड़ के दौरान मंदिर में छोटे बच्चों, वृद्ध, दिव्यांग एवं मरीज को ना लाएं.

  • गर्मी के दौरान उपवास रखने एवं डॉक्टरी परामर्श अनुसार समुचित दवाई न लेने से वृद्ध दर्शनार्थियों और विशेष रूप से महिलाओं को स्वास्थ्य समस्या उत्पन्न होती है. अतः डॉक्टरी परामर्श दवाई एवं चिकित्सा लाभ लेने के बात ही मंदिर में आएं.

  • अत्यधिक भीड़ वाले स्थान पर जाने से परहेज करें.

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel