12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hungama 2 के अलावा इन फिल्मों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की तैयारी, Shilpa Shetty भी करने जा रही हैं अपना ओटीटी डेब्यू

Shilpa Shetty ott debut with Hungama 2: कोरोना वायरस के कारण बढ़ रहे संक्रमण के कारण सिनेमाघरों को फिलहाल खोलने का कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है. सलमान खान की राधे को ओटीटी पर रिलीज करने के बाद अब कई बड़ी फिल्में ओटीटी पर रिलीज होने की तैयारी में हैं.

कोरोना वायरस के कारण बढ़ रहे संक्रमण के कारण सिनेमाघरों को फिलहाल खोलने का कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है. सलमान खान की राधे को ओटीटी पर रिलीज करने के बाद अब कई बड़ी फिल्में ओटीटी पर रिलीज होने की तैयारी में हैं. हॉटस्टार पर जो फिल्में रिलीज होने वाली हैं उनमें मिमि (Mimi), शिद्दत (Shiddat), हंगामा 2 (Hungama 2) और भूत पुलिस (Bhoot Police) शामिल हैं. इन चारों फिल्मों के निर्माता लगातार हॉटस्टार की टीम के साथ चर्चा में हैं और जल्द ही इनकी रिलीज डेट सामने आ सकती हैं.

2003 की सुपरहिट फिल्म हंगामा की रिमेक है हंगामा 2

बात करें हंगामा 2 की तो ये फिल्म साल 2003 में आई परेश रावल, अक्षय खन्ना, आफताब शिवदासानी और रिमी सेन की फिल्म हंगामा का रीमेक है. फिल्म के सीक्वल की कास्ट में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), मीजान जाफरी (Meezaan Jaffrey), परेश रावल (Paresh Rawal) और प्रणिता सुभाष (Pranitha Subhash) जैसे स्टार्स नजर आएंगे. वहीं अक्षय खन्ना फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस देंगे.

कई बड़ी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं हॉटस्टार पर

हॉटस्टार पर बीते कुछ महीनों में कई सारी बड़े बैनर की फिल्में रिलीज हुई हैं या फिर रिलीज होने वाली हैं. इनमें लक्ष्मी, भुज, बिग बुल, सड़क 2 जैसी फिल्में शामिल हैं.

इसलिए ओटीटी पर रिलीज की जा रही है फिल्में

सिनेमाघर बंद होने के कारण बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसलिए उन्होंने अपनी मिड-बजट फिल्में ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया है। ये फिल्में सिनेमाघरों में भी 20-50 करोड़ का कारोबार ही कर पाती और इतनी रकम निर्माताओं को ओटीटी प्लेटफॉर्म से मिल जाएगी.

https://www.instagram.com/p/B8gXD3lhwQU/

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें