17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के एमए इन फिल्म थियेटर प्रवेश परीक्षा में शताक्षी पांडेय ने किया टॉप, जानें क्या है सपना

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के एमए इन फिल्म थियेटर प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस बार शताशी पांडेय ने टॉप किया है.

Prayagraj News: इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय ने PGAT-2 के 10 विषयों के परिणाम जारी कर दिए. यूनिवर्सिटी के एमए इन फिल्म थियेटर प्रवेश परीक्षा में शताक्षी पांडेय ने 206 अंक प्राप्त कर टॉप किया है. शताक्षी ने prabhatkhabar.com को बताया कि वह फिल्म और वेब सीरीज के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती हैं. इसके साथ ही वह आगे चल कर डायरेक्शन के फील्ड में भी जाने की सोच रही हैं. विश्वविद्यालय ने एमएससी इन एग्रीकल्चर साइंस, एमएससी इन बायो इनफार्मेटिक, एमएससी एग्रीकल्चर साइंस केमेस्ट्री समेत 10 विषयों के परिणाम जारी किए है.

एमए इन मास कम्युनिकेशन

एमए इन मास कम्युनिकेशन में गौरव मौर्य ने 225 अंक हासिल कर टॉप किया है. वहीं पारुल श्रीवास्तव द्वितीय व अभिषेक दुबे को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है.

Also Read: Prayagraj News: UP चुनाव को लेकर उमा भारती बोलीं, मेरे ही एडवांस वर्जन हैं योगी आदित्यनाथ, तय है BJP की जीत
एमए इन फिल्म थियेटर में

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के एमए इन फिल्म थियेटर में प्रवेश के लिए हुई परीक्षा में साक्षी पांडेय ने सबसे अधिक 206 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर है. वहीं, मो.वसीम द्वितीय व सुअंश सक्सेना तृतीय स्थान प्राप्त किया.

Also Read: Prayagraj News: हवा में था 180 यात्रियों से भरा इंडिगो का विमान, फिर अचानक हुआ तकनीकी खराबी का अनाउंस….
एमएससी इन एग्रीकल्चर साइंस

एमएससी इन एग्रीकल्चर साइंस में विवेक सिंह 163.40 अंकों के साथ टॉपर स्थान पर रहे. वहीं, धीरेंद्र यादव द्वितीय एवं अश्वनी अग्रहरि को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है.

एमएससी एग्रीकल्चर साइंस केमेस्ट्री

एमएससी एग्रीकल्चर साइंस केमेस्ट्री में गोपेश यादव ने 238 अंक प्राप्त कर टॉप किया है, अतुल पांडेय द्वितीय, मो. शोएब तृतीय रहे.

एमएससी एग्रीकल्चर साइंस जूलॉजी

एमएससी एग्रीकल्चर साइंस जूलॉजी में मनीष कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उन्हें कुल 182 अंक मिले हैं. जबकि अंबुज कुमार द्वितीय अजय पटेल तृतीय स्थान पर रहे.

Also Read: प्रयागराज के मांडा के जंगल में तड़तड़ाईं गोलियां, पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दो गिरफ्तार
एमएससी इन बायो इनफार्मेटिक

एमएससी इन बायो इनफार्मेटिक में 174 अंक प्राप्त कर गौरव सिंह प्रथम, प्रद्युम्न पांडेय द्वितीय व वालिया खान तृतीय स्थान पर रहे.

एमएससी इन रूरल टेक्नोलॉजी

एमएससी इन रूरल टेक्नोलॉजी में अमित दुबे 167.40 अंक प्राप्त कर टॉपर हुए हैं, जबकि पुनीत बाजपेई द्वितीय व मयंक भास्कर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है.

अप्लाइड जियोलॉजी

अप्लाइड जियोलॉजी में सारनिया सिंह 188 अंकों के साथ टॉपर हैं. वहीं, आदित्य विक्रम मिश्र द्वितीय एवं शास्वत यादव तृतीय हैं.

Also Read: Prayagraj News: मैनपुरी में छात्रा की मौत के मामले में कोर्ट ने कहा- क्या कहें जब पूरी पुलिस फोर्स ही अक्षम है
एमए महिला अध्ययन

एमए महिला अध्ययन में 171 अंक प्राप्त कर सौरभ यादव प्रथम, अविनाश सिंह द्वितीय एवं गोविंद यादव तृतीय स्थान पर रहे.

मास्टर इन डेवलपमेंट स्टडीज

मास्टर इन डेवलपमेंट स्टडीज में 142.80 अंक प्राप्त कर शिवम तिवारी टॉपर हैं. जबकि रोहित चौबे द्वितीय एवं हिमांशु जायसवाल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है. सभी परिणाम विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है, जहां अभ्यर्थी अपने परिणाम चेक कर सकते हैं.

Also Read: Prayagraj News: कंगान रनौत के बयान पर किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर खफा, बताया-लोकतंत्र और संविधान का अपमान

(रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें