17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तृणमूल उम्मीदवारों की घोषणा से पहले ममता बनर्जी की पार्टी में शामिल हुईं अभिनेत्री सायंतिका बंद्योपाध्याय

Sayantika Banerjee Joins TMC: बंगाल चुनाव 2021 से पहले बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री सायंतिका बंद्योपाध्याय तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गयी हैं. सायंतिका ने तृणमूल कांग्रेस के सीनियर लीडर्स सुब्रत मुखर्जी, ब्रात्य बसु और पार्थ चटर्जी की उपस्थिति में टीएमसी का झंडा थाम लिया.

कोलकाता : बंगाल चुनाव 2021 से पहले बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री सायंतिका बंद्योपाध्याय तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गयी हैं. सायंतिका ने तृणमूल कांग्रेस के सीनियर लीडर्स सुब्रत मुखर्जी, ब्रात्य बसु और पार्थ चटर्जी की उपस्थिति में टीएमसी का झंडा थाम लिया.

इससे पहले सायंतिका ने कहा कि वह शुरू से ममता बनर्जी के पास हैं. उन्हें ममता बनर्जी पर विश्वास है. इसलिए ममता दी की पार्टी में शामिल हो रही हैं. सायंतिका के अलावा टॉलीवुड के कई कलाकारों ने भी तृणमूल की विचारधारा में आस्था व्यक्त किया.

सायंतिका ने कहा कि वह ममता बनर्जी की आभारी हैं कि उन्होंने जनता की सेवा करने का मौका दिया. उन्हें जनसेवा के लायक समझा. कहा कि इतने दिनों से ममता बनर्जी के साथ खड़ी थी, अब उनके साथ मिलकर जनसेवा का काम करूंगी. तृणमूल कांग्रेस का हाथ मजबूत करूंगी.

Also Read: Prashant Kishor TMC News: …तो चुनावी रणनीतिकार का काम छोड़ देंगे प्रशांत किशोर

सायंतिका ने कहका कि बंगाल अपनी ही बेटी को चाहता है. ममता बनर्जी को चाहता है. इससे पहले फिल्म इंडस्ट्री की नामचीन हस्तियां सायोनी घोष, जून मालिया, कांचन मल्लिक, राज चक्रवर्ती के अलावा दीपंकर दे, भरत कौल, सौरभ दास, पिया सेनगुप्त, कौशानी, बाहामनि के लिए मशहूर रणिता, जैसे लोगों ने ममता बनर्जी की मौजूदगी में तृणमूल का झंडा थामा था.

चुनाव से पहले बंगाल में सिने स्टार की राजनीति में हलचल बढ़ गयी है. तृणमूल में फिल्म जगत के लोगों के शामिल होने के बाद भाजपा में भी कई अभिनेता-अभिनेत्री शामिल हुए हैं. यश दासगुप्ता, पापिया अधिकारी, सौमिली विश्वास, मल्लिका बंद्योपाध्याय, अतुन राय के अलावा तृणमूल के करीबी माने जाने वाले रुद्रनील घोष ने भगवा झंडा थाम लिया था.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel