20.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Salman Khan 32 साल के करियर में पहली बार करने वाले हैं ये काम, सस्पेंस थ्रिलर फिल्म के लिए तोड़ने वाले हैं ये नियम

Salman Khan to play role of an Indian spy for Raid director Rajkumar Gupta's biopic film: सलमान खान इन दिनों अपने फिल्मों के चुनाव के लिए काफी ट्रोल हो रहे हैं. ट्यूबलाइट, रेस 3, दबंग 3 और राधे जैसी फिल्मों को लेकर उनका खूब मजाक बना है. अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर रेड (Raid) के निर्देशक राजकुमार गुप्ता (Rajkumar Gupta) के साथ सलमान खान अपनी अगली फिल्म के लिए हाथ मिलाए हैं.

सलमान खान इन दिनों अपने फिल्मों के चुनाव के लिए काफी ट्रोल हो रहे हैं. ट्यूबलाइट, रेस 3, दबंग 3 और राधे जैसी फिल्मों को लेकर उनका खूब मजाक बना है. अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर रेड (Raid) के निर्देशक राजकुमार गुप्ता (Rajkumar Gupta) के साथ सलमान खान अपनी अगली फिल्म के लिए हाथ मिलाए हैं.

सलमान के जीवन की पहली बायोपिक होगी ये फिल्म

यह फिल्म भारतीय जासूस रवींद्र कौशिक के जीवन पर आधारित है. रविंद्र कौशिक को ब्लैक टाइगर के नाम से जाना जाता है. साथ ही उन्हें भारत का अब तक का सबसे अच्छा जासूस माना जाता है. यह एक बायोपिक है और सलमान की यह पहली बायोपिक फिल्म होगी.

पांच सालों से फिल्म की कहानी पर शोध कर रहे हैं निर्देशक राजकुमार गुप्ता

राजकुमार गुप्ता काफी वक्त से उनकी कहानी पर रिसर्च कर रहे हैं। करीब 5 साल की कड़ी मेहनत के बाद वो आखिरकार उनकी विरासत और कहानी को स्क्रीनप्ले पर उतार पाए हैं. उन्होंने ये कहानी सलमान खान को सुनाई। जिसके बाद वो इसे करने के लिए तैयार हो गए.’

टाइगर 3 की तैयारी में सलमान खान

सलमान खान जल्द ही कैटरीना कैफ के साथ टाइगर 3 की शूटिंग शुरू करेंगे. इस फिल्म में भी वो एक जासूस का ही किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में सलमान खान के अपोजिट लीड रोल में एक्ट्रेस कटरीना कैफ ही नजर आने वाली हैं. जिसके बाद वह साल के अंत तक साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ पर भी काम करने वाले हैं. खबर है कि इस फिल्म का नाम अब भाईजान रख दिया गया है. इसी के साथ वह तमिल की हिट फिल्म ‘मास्टर’ को हिंदी में लाने के लिए भी बातचीत कर रहे हैं.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel