12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सलमान खान के बुलाने पर भी नहीं आई लूलिया वंतूर? Video देख यूजर ने कमेंट में लिखा- लगता है भाभी नाराज है

सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. वीडियो में सलमान के साथ लूलिया वंतूर नजर आ रही हैं. वीडियो में एक्टर लूलिया पैपराजी के सामने पोज देने के लिए बुलाते है, लेकिन वो नहीं आती.

सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रूथ’ (Antim: The Final Truth) को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में सलमान पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं. फिल्म में उनके साथ आयुष शर्मा (Ayush Sharma) भी मुख्य भूमिका निभा रहे है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसपर फैंस ने जमकर प्यार बरसाया. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर के साथ लूलिया वंतूर नजर आ रही हैं.

दरअसल, आयुष शर्मा ने बीते दिन अपना जन्मदिन मनाया. इस बर्थडे पार्टी में कई सितारे आए. इस दौरान पार्टी का वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में सलमान अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर के साथ नजर आ रहे हैं. सलमान और लूलिया एक ही कार से उतरते दिख रहे हैं.

सलमान वीडियो में पैपराजी को देखकर पोज देते दिख रहे है. लूलिया और सलमान दोनों ही ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे है. लूलिया पैपराजी से बिना कुछ कहे वेन्यू की ओर चली जाती है. हालांकि सलामन उन्हें बुलाते है लेकिन वो कोई जवाब नहीं देती. शायद वो सलमान की आवाज नहीं सुन पाती. वीडियो पर फैंस अपना रिएक्शन दे रहे है.

Also Read: The Big Picture: फिल्म ‘सूर्यवंशी’ से रणवीर सिंह के रोल को काटने की धमकी दे डाली रोहित शेट्टी ने! ये है वजह

एक यूजर ने लिखा, भाग गई. एक यूजर ने लिखा, उन्होंने सुना भी नहीं और चली गई. एक यूजर ने लिखा, लूलिया भाभी नाराज हैं लगता है. बता दें कि फ़िल्म अंतिम द फाइनल ट्रुथ में पहली बार सलमान अपने जीजा आयुष शर्मा के साथ काम कर रहे है. फिल्म में सलमान पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं तो आयुष एक विलेन का किरदार प्ले कर रहे है.

फ़िल्म अंतिम द फाइनल ट्रुथ 26 नवंबर, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ट्रेलर में सलमान और आयुष के बीच फाइट का सीक्वेंस था, जिसे करना आयुष के लिए मुश्किल था. सलमान खान ने खुलासा किया था कि उस सीक्वेंस की शूटिंग करते हुए 14 टेक हुए क्योंकि आयुष हर बार उनके सामने आकर पंच ठीक से मार ही नहीं पा रहे थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel