10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sachin Tendulkar की अपील, ‘कोई लौटा दे मुझे मेरी पहली कार’, जानिए इसके पीछे की पूरी कहानी

Sachin Tendulkar, Sachin Tendulkar First car: भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर कारों के भी काफी शौकीन हैं. उनकी गैराज में दुनिया की बेशकीमती कारें मौजूद है. एक इंस्टाग्राम चैट में मास्टर ब्लास्टर ने बताया है कि उन्हें कौन सी कार सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि वह अपनी पहली कार (मारुति 800) को आज तक नहीं भूल पाए हैं और उसे वापस पाना चाहते हैं.

Sachin Tendulkar, Sachina Tendulkar First car: भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर कारों के भी काफी शौकीन हैं. उनकी गैराज में दुनिया की बेशकीमती कारें मौजूद है. एक इंस्टाग्राम चैट में मास्टर ब्लास्टर ने बताया है कि उन्हें कौन सी कार सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि वह अपनी पहली कार (मारुति 800) को आज तक नहीं भूल पाए हैं और उसे वापस पाना चाहते हैं.

तेंदुलकर ने मुदित दानी के साथ शो ‘इन द स्पोर्टलाइट’ में अपनी पहली कार के प्रति भावनात्वक लगाव का खुलासा किया है.इस दौरान उन्होंने अपील की कि जिन्होंने भी इस कार को खरीदा है, वह उनसे संपर्क करें. तेंदुलकर भावनात्मक कारणों से अपनी कार वापस चाहते हैं. बता दें कि सचिन की कार जर्नी मारुति 800 से शुरू हुई थी और उनका इस कार से एक इमोशनल अटैचमेंट भी रहा. यही कारण है कि वह पेशेवर क्रिकेटर बन जाने के बाद अपने पैसे से खरीदी गई अपनी पहली कार को अभी तक नहीं भूले हैं. कई बेहतरीन कारों के मालिक सचीन तेंदुलकर उस मारुति 800 कार को वापस चाहते हैं.

पहली कार क्यों पाना चाहते हैं सचिन

मुदित दानी से बात करते हुए सचिन ने कहा- मेरी पहली कार मारुति-800 थी. दुर्भाग्यवश यह कार अब मेरे पास नहीं है. मुझे बहुत अच्छा लगेगा अगर यह फिर से मेरे पास आ जाए. जो लोग मुझे सुन रहे हैं, वे इसे लेकर मुझसे संपर्क कर सकते हैं. क्रिकेट के भगवान ने आगे कहा, मेरे घर के पास बड़ा सा ओपन-ड्राइव-इन मूवी हॉल था, जहां लोग अपनी-अपनी कारें पार्क कर फिल्म देखा करते थे. उस वक्त मैं अपने भाई के साथ हमारी बालकनी में घंटों खड़े होकर इन कारों को देखा करता था.

Also Read: IPL 2020, Dream11: धौनी करते हैं IPL स्पॉन्सर ड्रीम 11 का एड, एक साल में इतना कमाती है कंपनी
सचिन ने किया शानदार संयोग का जिक्र

इस वीडियो साक्षात्कार में सचिन ने पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर के साथ की अपनी एक यादगार मुलाकात का जिक्र किया. तब सचिन बॉल व्याय थे. उन्होंने कहा कि मैं ड्रेसिंग रूम के ठीक सामने खड़ा था ताकि मैं यह देख सकूं कि खिलाड़ी खेल के लिए खुद को कैसे तैयार करते हैं. तभ ड्रेसिंग रूम में मुझे गावस्कर ने बुलाया. मुझे अभी भी याद है कि वह कोने में आखिरी सीट पर बैठे थे और जब मैंने रणजी ट्रॉफी क्रिकेट खेलना शुरू किया, तब संयोग से मैं भी उसी जगह बैठा. यह शानदार संयोग था.

टेबल टेनिस से प्यार

मुदित दानी से बात करते हुए सचिन ने टेबल टेनिस से प्यार का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा मैं अक्सर अपने टीम मेट्स के साथ टेबल टेनिस खेला करता था. उन्होंने बताया कि क्रिकेट के शुरुआती दिनों में वह शिवाजी पार्क जिमखाना में घंटों टेबल टेनिस खेला करते थे. गर्मियों की छुट्टियों में पांच से छह घंटे तक टेबल टेनिस खेला करते थे.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें