15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rohit Sharma: रोहित शर्मा के घर आया नन्हा मेहमान, पत्नी रितिका ने दिया बच्चे को जन्म

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बने. रोहित की पत्नी रितिका (Ritika Sajdeh) ने बेटे को जन्म दिया.

Rohit Sharma: कप्तान रोहित शर्मा दूसरी पिता बने हैं. रोहित की पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया है. रोहित के घर दूसरी बार किलकारी गूंजी है. रोहित पहली बार 2018 में पिता बने थे. रोहित की बेटी समायरा अब छह साल की हो चुकी हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कप्तान के घर खुशियां आई हैं. इस खबर की पुष्टि अभी तक रोहित या रितिका ने नहीं की है, लेकिन हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक रोहित के घर में ‘जूनियर हिटमैन’ ने जन्म ले लिया है.  

तो अब पहले टेस्ट में शामिल हो सकते हैं रोहित!

भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू होने वाला है. पूरी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है, लेकिन रोहित टीम के साथ नहीं जा सके थे. भारत का पहला मैच 22 नवंबर से शुरू होगा. रोहित ने न्यूजीलैंड सीरीज के बाद प्रेस कांफ्रेंस में ही यह बताया था, कि उनका पहला टेस्ट में शामिल होने को लेकर संशय है. उनके पिता बनने की खबर आई थी. अब उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है, तो उम्मीद है कि वे पर्थ टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे. रोहित मुंबई में ही प्रैक्टिस कर रहे थे. 

पत्नी रितिका की पोस्ट से हुआ था खुलासा

रोहित के पिता बनने को लेकर रितिका की पोस्ट से ही पता चला था. सुनील गावस्कर ने रोहित के टीम के साथ न जाने को लेकर आलोचना की थी, जिसके बाद एरोन फिंच ने रोहित का बचाव करते हुए कहा था कि पिता बनना एक अलग तरह की खुशी होती है. ऐसे समय में आप परिवार के साथ रहना चाहते हैं. इसके बाद रितिका ने सैल्यूट की इमोजी लगाकर फिंच की पोस्ट को रीपोस्ट किया था. 

भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान 5 टेस्ट मैच खेलेगी. कोच गंभीर ने रोहित के अनुपलब्ध रहने पर जसप्रीत बुमराह के कप्तानी करने की बात कही थी. भारतीय टीम के इस डेढ़ महीने के दौरे के लिए टीम में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. 

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel