21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Khuda Haafiz 2 vs Rocketry BO Collection:बॉक्स ऑफिस पर सुस्त पड़ी ‘खुदा हाफिज 2’,जानें ‘रॉकेट्री’ की कमाई

Khuda Haafiz 2 vs Rocketry BO Collection: विद्युत जामवाल की फिल्म खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्नि परीक्षा की कमाई में छठे दिन कोई खास अन्तर नहीं आया. वहीं, आर माधवन की फिल्म ने 13वें दिन अच्छा कलेक्शन किया है.

Khuda Haafiz 2 vs Rocketry BO Collection: विद्युत जामवाल की फिल्म खुदा हाफिज: चैप्टर 2 अग्नि परीक्षा ने बॉक्स ऑफिस पर काफी ज्यादा धमाल नहीं मचाया. 6वें दिन मूवी के कलेक्शन संख्या में कोई खास इजाफा नहीं हुआ है. वहीं, आर माधवन की रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट को लोगों से पॉजिटिव रिस्पांस मिला. 13 दिनों में फिल्म के हिंदी वर्जन ने करीब 27 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

फिल्म खुदा हाफिज: चैप्टर 2 अग्नि परीक्षा

फिल्म खुदा हाफिज: चैप्टर 2 अग्नि परीक्षा फिल्म खुदा हाफिज का सीक्वल है, जो साल 2020 में आई थी. इसका निर्देशन फारुक कबीर ने किया है. मूवी रिलीज के बाद ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाने में असफल साबित रही. पहले दिन के बाद से इसके कलेक्शन में गिरवाट आ गई. शुरुआती ट्रेंड अनुमानों के अनुसार, फिल्म का छठे दिन का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10 करोड़ रुपये रहा.

खुदा हाफिज: चैप्टर 2 हो जाएगी फ्लॉप?

खुदा हाफिज: चैप्टर 2 के पहले कंगना रनौत की धाकड़, आदित्य रॉय कपूर की फिल्म ओम, टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2 एक्शन फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर धराशयी हो गई थी. ऐसे में लगता है कि अगला नंबर विद्युत जामवाल की फिल्म का है. मूवी की कहानी की बात करें तो ये एक बाप-बेटी की कहानी है, जिसके हत्यारे को वो सजा देता है.

Also Read: Khuda Haafiz 2 BO Collection Day 3: वीकेंड पर भी नहीं हुई खुदा हाफिज 2 की कमाई,जानें तीसरे दिन का कलेक्शन
आर माधवन की रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट

वहीं, आर माधवन की रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट कई भाषाओं में रिलीज हुई है. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने बुधवार को 0.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और हिंदी बेल्ट में कुल मिलाकर 27 करोड़ रुपये से कुछ अधिक हो गई. ये माधवन द्वारा निर्देशत पहली फिल्म है और इसमें माधवन अहम रोल में है. शाहरुख खान ने भी इसमें कैमियो रोल किया है.

रॉकेट्री की कहानी

रॉकेट्री द नाम्बी इफेक्ट्स वैज्ञानिक नाम्बी नारायण की कहानी है. उन पर जासूसी का झूठा आरोप लगाकर उन्हें काफी प्रताड़ित किया जाता है. हालांकि सालों बाद उन्हें निर्दोष साबित किया जाता है. इसमें माधवन ने जबरदस्त एक्टिंग की है और उनकी अदाकारी ने सबका दिल जीत लिया. इसमें शाहरुख खान के अलावा साउथ स्टार सूर्या ने भी कैमियो रोल निभाया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel