12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP: कानपुर देहात में आंधी बारिश से खेतों में बिछी गेहूं की पकी फसल, किसान हुए परेशान, IMD ने जारी किया अलर्ट

यूपीः कानपुर देहात में पिछले दो दिन आंधी के साथ जोरदार बारिश व ओलावृष्टि से गेहूं की पकी फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. ऐसे में किसानों की नींद गायब हो गई है. बारिश बंद होने के बाद मंगलवार को सुबह होते ही किसान खेतों में पहुंचे और कटी पड़ी फसल को सुखाने में जुट गए.

यूपीः कानपुर देहात में पिछले दो दिन आंधी के साथ जोरदार बारिश व ओलावृष्टि से गेहूं की पकी फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. ऐसे में किसानों की नींद गायब हो गई है. बारिश बंद होने के बाद मंगलवार को सुबह होते ही किसान खेतों में पहुंचे और कटी पड़ी फसल को सुखाने में जुट गए.

हालांकि मौसम विभाग में अगले 5 दिन और बारिश के साथ तेज हवाओं का चलने का अनुमान जताया है. रबी सीजन में गेहूं की तैयार फसल के बीच बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि ने जमकर कहर बरपाया है. बीते रविवार को कानपुर देहात के अधिकांश क्षेत्रों में आंधी बारिश के बीच जमकर ओलावृष्टि हुई. जिससे खेतों में गेहूं की कटाई मड़ाई का काम पूरी तरह ठप हो गया.

20 मिनट तक गिरे ओले

बता दें कि सोमवार को हुई बारिश के बीच करीब 20 मिनट तक शिवली रसूलाबाद क्षेत्र में ओलावृष्टि हुई. ओलावृष्टि होने से किसानों को अच्छा खासा नुकसान होना तय है. बारिश और तेज हवाओं से जहां एक ओर खड़ी फसल गिर गई तो दूसरी ओर कटी हुई. गेहूं की फसल भींग गई. जब देर रात बारिश रुकी तो सुबह होते ही किसान खेतों की तरफ भागे और कटी पड़ी फसल को सुखाने में जुट गए.

Also Read: कानपुर: BSP नेता पिंटू सेंगर मर्डर में मास्टरमाइंड पप्पू स्मार्ट पर लगा NSA, जमानत के बाद भी जेल के है अंदर

गेहूं के बंधे हुए गट्ठरों को किसान खोलकर सुखाते रहे हैं. जबकि दूसरी ओर बारिश और तेज हवाओं से जो फसल गिर गई है. उसे काटना किसानों के लिए मुश्किल भरा होगा. सूखने से पहले इस फसल को काटना संभव नहीं है. वहीं अगर बारिश दोबारा होती है तो गेंहू का दाना काला पड़ जाएगा.

बारिश मूंगफली के लिए फायदेमंद

वहीं एक ओर जहां बारिश से गेहूं की फसल को नुकसान हुआ. वहीं दूसरी तरफ मूंगफली की फसल के लिए बारिश संजीवनी साबित हुई है. सूख रही मूंगफली की फसल बारिश के बाद से लहलहाने लगी है. मौसम विभाग के मुताबिक 30 अप्रैल तक बारिश और तेज हवाएं चलने की आशंका है.

रिपोर्टः आयुष तिवारी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel