10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरियाणा के एक घर में सड़ रही थी रिटायर्ड कैप्‍टन की लाश, बेटे ने कहा -‘पापा सोएं हैं उठकर खाना खाएंगे’

हरियाणा के यमुनागर सेक्टर-17 में भारतीय सेना (Indian Army) में रिटायर्ड कैप्‍टन राम सिंह रह रहे थे. रिटायर्ड कैप्टन यहां अपने मानसिक रूप से परेशान बेटे प्रवीण कुमार के साथ रहते थे.

पिता का शव पांच दिनों तक बिस्तर पर सड़ता रहा, और बेटे को पता ही नहीं चला कि उसके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे. वो अनाथ हो गया है. मानसिक रूप से बीमार बेटा यही सोचता रहा कि पिताजी सोएं हैं उठकर खाना खाएंगे. दिल दहला देने वाला यह मामला हरियाणा के यमुनानगर का है.

हरियाणा के यमुनागर सेक्टर-17 में भारतीय सेना (Indian Army) में रिटायर्ड कैप्‍टन राम सिंह रह रहे थे. रिटायर्ड कैप्टन यहां अपने मानसिक रूप से परेशान बेटे प्रवीण कुमार के साथ रहते थे. पड़ोसियों के साथ बोलचाल लगभग नहीं के बराबर थी इसलिए किसी को रिटायर्ड कैप्टन के हालत के बारे में किसी को जानकारी नहीं थी. लेकिन जब लाश सड़ने से बदबू बाहर आने लगी तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को थी.

वहीं, शिकायत मिलने के बाद जब रिटायर्ड आर्मी कैप्टन के घर पुलिस पहुंची तो घर से 80 साल के वृद्ध का सड़ा-गला शव बरामद हुआ. यह शव रिटायर्ड आर्मी कैप्टन राम सिंह का था. वहीं, राम सिंह के बेटे प्रवीण कुमार को यह पता भी नहीं था कि उसके पिता की मौत हो चुकी है. वह छत पर कपड़ों को इकट्ठा कर उसमें आग लगा रहा था.

गौरतलब है कि रिटायर्ड आर्मी कैप्टन की पत्नी की मौत पहले ही हो चुकी है. उनकी एक बेटी थी उसकी भी मौत हो चुकी है. काफी समय से राम सिंह अपने मानसिक रूप से विक्षिप्त बेटे के साथ अकेले घर में रहते थे. पड़ोसियों का ये भी कहना है कि कैप्टन का किसी के साथ बातचीत नहीं थी, उनके घर कोई आता जाता नहीं था.

वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है. प्रारंभिक जांच में जो बात सामने आयी है उसके अनुसार, राम सिंह की मौत ठंड लगने से हुई है. अब, पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel