15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामगढ़ जिला को शिक्षा का हब बनाने का लिया गया संकल्प, बीएड व एमएड की पढ़ाई शुरू

रामगढ़ जिला बुद्धिजीवी मंच की बैठक सेवानिवृत्त शिक्षक आशुतोष कुमार सिंह के आवास पर रामगढ़ में की गयी. बैठक की अध्यक्षता आशुतोष कुमार सिंह व संचालन डॉ. सुनील कुमार कश्यप कश्यप ने किया. बैठक में बताया गया कि रामगढ़ महाविद्यालय में बीएड व एमएड की पढ़ाई शुरू हो रहा है.

Ramgarh news: रामगढ़ जिला बुद्धिजीवी मंच की बैठक सेवानिवृत्त शिक्षक आशुतोष कुमार सिंह के आवास पर रामगढ़ में की गयी. बैठक की अध्यक्षता आशुतोष कुमार सिंह व संचालन डॉ. सुनील कुमार कश्यप कश्यप ने किया. बैठक में बताया गया कि रामगढ़ महाविद्यालय में बीएड व एमएड की पढ़ाई शुरू हो रहा है. यह समस्त रामगढ़ वासियों के लिए हर्ष की बात है. बुद्धिजीवी मंच ने विश्वविद्यालय प्रशासन को इसके लिए आभार जताया.

शिक्षा का हब बनाने का संकल्प

रामगढ़ जिला बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार कश्यप ने बताया कि इस मामले को लेकर रामगढ़ जिला बुद्धिजीवी मंच पिछले 25 वर्षों से प्रयास रहा है. मंच ने निरंतर रामगढ़ जिला को शिक्षा का हब बनाने का संकल्प के साथ काम किया है. बुद्धिजीवी मंच के पदाधिकारियों के द्वारा रामगढ जिला में इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, ट्रामा सेंटर खोलने, बीएड व एमएड की पढ़ाई, क्षेत्रीय भाषा की पढ़ाई, जवाहर नवोदय विद्यालय खोलने सहित शिक्षा से संबंधित मांगों को उठाता रहा है. इसमें कई मांगों पर सफलता भी मिला है. मंच ने विभावि हजारीबाग के कुलपति डॉ. मुकुंद देव नारायण, पूर्व प्राचार्य रामगढ़ महाविद्यालय सह प्रॉक्टर विनोबा भावे विश्वविद्यालय डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ शारदा प्रसाद और पूरे महाविद्यालय परिवार को बधाई दिया गया.

Also Read: आदिवासी नौकरानी को प्रताड़ित करने के मामले में BJP की पूर्व नेत्री सीमा पात्रा अरेस्ट, कोर्ट में पेशी आज

बैठक में कई लोग थे मौजूद

बैठक में रामगढ़ जिला बुद्धिजीवी मंच के संरक्षक डॉ डीसी राम, वासुदेव महतो, प्राचार्य आशुतोष कुमार सिंह, निर्मल बनर्जी, पन्नालाल राम, डॉ बीएन ओहदार, बलराम सिंह, कमल बगड़िया, बलराम कुशवाहा, घनश्याम महतो, राम प्रसाद महतो, भोलाराम महतो, निरंजन महतो, आदित्य नारायण त्रिपाठी, डॉ रजनी गुप्ता, छुनू साहू, चितरंजन महतो चित्रा, जीतू महतो, दुखहरण पोद्दार, रामस्वरूप खन्ना, रामनंदन सिंह, नागेश्वर प्रसाद, राजेंद्र ठाकुर, रामुनंदन सिंह, दिलीप साह, जागेश्वर महतो, वृंदावन सिंह, अशोक गुप्ता, एनएन अहमद, भास्कर मिश्रा, कुंजीलाल करमाली आदि मंच के सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel